featured देश यूपी राज्य

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान कहा, 2024 तक रहेगा बीजेपी के साथ गठबंधन

23 23 सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान कहा, 2024 तक रहेगा बीजेपी के साथ गठबंधन

मुरादाबाद: यूपी के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि भाजपा के साथ उनकी पार्टी सुभासपा का गठबंधन 2024 तक के लिए है। सभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेने मुरादाबाद आए हुए थे।

कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर और अमित शाह
ओपी राजभर और अमित शाह

ये भी पढें: सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान कहा, यूपी सरकार का जोकर हूं मैं

उन्होंने मुरादाबाद के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका भाजपा से गठबंधन सिर्फ 2019 तक ही नहीं बल्कि 2024 तक है। ओपी राजभर ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारिया सभी प्रमुख दलों द्वारा युद्धस्तर पर अभी से की जा रही है।

कार्यकर्ताओं को दिया कमर कसने की हिदायत

उन्होंने पार्टी संगठन के विस्तार तथा कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कस लेने की हिदायत देते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उनका लक्ष्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को स्थापित करना है।

मैं चुप बैठने वालों में से नहीं हूं

इस दौरान उन्होंने कहा कि अक्सर अपने बयानों से अपनी ही सरकार को कटघरे में खडा करनेवाले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फिर दोहराया कि मैं चुप बैठने वालों में से नहीं हूं। यदि रागदरबारी नौकरशाही पुराने ढर्रे पर चलेगी तो ऐसी व्यवस्था के खिलाफ वह हमेशा मुखर रहेगें। मेरे मुखर रहने से किसी को परेशानी होती है तो होती रहे। वह इसकी ज्यादा परवाह नहीं करते।

भाजपा से कोई विवाद नहीं है

ओपी राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी का भाजपा से कोई विवाद नहीं है। आगामी 2024 तक उनकी पार्टी भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजबूती के साथ खडे रहेंगी। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। अन्य प्रदेशों की तुलना में भी उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। आपराधिक मामलों में सरकार ने त्वरित कार्रवाई कर संवेदनशीलता का परिचय दिया है।

Related posts

जम्मू-कश्मीर:सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,घुसपैठ कर रहे 5 आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

rituraj

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती 

Rani Naqvi

देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख

Trinath Mishra