featured यूपी

लखनऊ: रोजगार के मामले में योगी सरकार के आंकड़े फर्जी-कांग्रेस

लखनऊ: रोजगार के मामले में योगी सरकार के आंकड़े फर्जी-कांग्रेस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रोजगार देने के दावों को फर्जी बताया। शिव पांडेय ने आगे कहा यह सरकार विधानसभा के अंदर सदन को गुमराह करती है। और बाहर कुछ और बताकर लोगों को गुमराह करती है इसके लिये सरकार के आंकड़े यह साबित करते है कि उसके द्वारा किया जा रहा दावा पूरी तरह फर्जी है।

रोजगार के मामले पर योगी सरकार के आंकड़े फर्जी
युवाओं बेरोजगारों से झूठ बोल रही सरकार-शिव पांडेय
2018 के मुकाबले 2020 के आंकड़ों में 58 प्रतिशत से अधिक बेरोजगार हुए लोग

प्रदेश कांग्रेस महासचिव शिव पांडेय ने कहा कि यह सरकार युवाओं बेरोजगारों से निर्लज्जतापूर्वक झूठ बोल रही है। इसी सरकार ने 2018 के विधानसभा सत्र में लिखित जवाब में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने बताया था कि प्रदेश में इस समय कुल 21 लाख बेरोजगार पंजिकृत है।

उसके मुकाबले यही सरकार 2020 में बताती है कि 2018 के मुकाबले बेरोजगारों के पंजीकरण में 58 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है, उसके दावे मुख्यमंत्री के दावे को खंडित करते है। उन्होने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह फर्जी आंकड़ेबाजी के सहारे भ्रम फैलाकर जनता को सड़क पर भटकने के लिये मजबूर कर रही है, बेरोजगार युवा रोजगार नियुक्तियों के दर-दर भटकने के लिये विवश है।

Related posts

एयर इंडिया फ्लाइट की जयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

kumari ashu

बरमूडा ट्रैंगल में जाते ही कहां गायब हो जाते हैं विमान, वैज्ञानिकों ने खोला राज 

Trinath Mishra

21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण किस राशि पर पड़ेगा भारी, जानिए आपका क्या होगा..

Mamta Gautam