featured देश यूपी राज्य

यूपी: बीजेपी विधायक का बयान कहा, सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है राम मंदिर तो बनकर रहेगा

Untitled88 यूपी: बीजेपी विधायक का बयान कहा, सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है राम मंदिर तो बनकर रहेगा

नई दिल्ली: देश में जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही हैं, सियासी बयानबाजी भी उतनी ही धार पकड़ रही है. सुप्रीम कोर्ट में लंबित राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बाद अब उनके एक सहयोगी मंत्री ने अपनी राय रखी है. फर्क बस इतना है कि केशव मौर्य ने मंदिर निर्माण के लिए कानून लाने की बात कही थी, जबकि मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने न्यायपालिका को ही अपना बता दिया है.

बीजेपी विधायक मुकुट बिहारी वर्मा
बीजेपी विधायक मुकुट बिहारी वर्मा

बीजेपी विकास के मुद्दे पर सत्ता में आई है

बहराइच की कैसरगंज सीट से बीजेपी विधायक मुकुट बिहारी वर्मा से जब राम मंदिर निर्माण पर सवाल किया गया तो वह जवाब देते-देते काफी आगे निकल गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर सत्ता में आई है, लेकिन राम मंदिर बनेगा, क्योंकि यह हमारा कृतसंकल्प है. उन्होंने आगे कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट भी हमारा ही है.

देश और मंदिर हमारा है

इतना ही नहीं उन्होंने आगे ये भी कहा कि न्यायपालिका, प्रशासन, देश और मंदिर हमारा है. हालांकि, जब उनके बयान पर विवाद हुआ तो उन्होंने इस पर सफाई भी दी और कहा कि उनका मतलब इस बात से था कि हम देश के निवासी हैं और हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. मुकुट बिहारी ने कहा, ‘मैंने ऐसा नहीं कहा कि कोर्ट हमारी सरकार की है.’

केशव प्रसाद मौर्य ने दिया था यह बयान

इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संसद से कानून लाया जा सकता है.  उन्होंने कहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट या आपसी समझौते से मंदिर निर्माण का रास्ता नहीं निकल पाता है तो फिर संसद के दोनों सदनों में संख्याबल होने की स्थिति में कानून का सहारा लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 को किया रद्द, समलैंगिकता को लेकर बदला कानून

धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, संमलैंगिक संबध अपराध नही

SC/ST मामला फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिकाओं पर केंद्र सरकार से मांगा जवाब

Related posts

PM Modi in Gujarat: भारत बनेगा स्पेशल आयुष मार्क, वैश्विक स्तर पर लोगों को मिलेंगे क्वालिटी प्रोडक्ट्स- पीएम मोदी

Neetu Rajbhar

बढ़ सकती हैं रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें, एक्ट्रेस के खिलाफ आए दो लोग

Rahul

राजस्थान में कांग्रेस का सीएम कौन -गहलोत ने दिया जवाब

mohini kushwaha