लाइफस्टाइल

ट्रेडिशनल जूलरी की जगह स्टेटमेंट जूलरी को करें ट्राई

Untitled 119 ट्रेडिशनल जूलरी की जगह स्टेटमेंट जूलरी को करें ट्राई

नई दिल्ली।  जूलरी में काफी कुछ नया ट्रेंड आ चुका है। आज जूलरी को लेकर लड़कियों काफी क्रेजी रहती हैं। लेकिन जूलरी में ट्रेडिशनल जूलरी की जगह स्टेटमेंट जूलरी ने ले ली है। वेस्टर्न अाउटफिट के साथ ही ट्रेडिशनल ड्रेसेज़ पर भी स्टेटमेंट जूलरी कैरी की जा रही है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आकल कौन सी जूलरी ट्रेंड में हैं जो कि लड़कियों को काफी पसंद आ रही है।

 

Untitled 119 ट्रेडिशनल जूलरी की जगह स्टेटमेंट जूलरी को करें ट्राई

 

ड्रेस चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न, स्टेटमेंट नेकलेस के रूप में, इसमें मिरर का इस्तेमाल बेहद खूबसूरत लगता है। इन दिनों मिरर वर्क ट्रेंड में भी है। मैटल बेस पर बना स्पार्की और शाइनी नेकलेस हर उम्र की लेडीज़ की पहली पसंद है। मिरर जूलरी कैरी करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आउटफिट में मिरर वर्क ना हो।

 

फैशन : ट्रेंडी बॉटम्स से अपने आप को दिखाए स्टाइलिश

 

ओवरसाइज्ड हूप

ओवरसाइज्ड हूप का ट्रेंड काफी पसंद किया जा रहा है। सिल्वर, गोल्डन और कॉपर पर बने हूप इयरिंग्स हमेशा से फैशन का हिस्सा रहे हैं। लेकिन, इन दिनों ओवरसाइज्ड हूप इयरिंग्स फैशनिस्ता का स्टाइल बन चुके हैं। पूरा फेस कवर कर लेने वाले इन इयरिंग्स के साथ कोई दूसरी जूलरी कैरी करने की जरूरत नहीं होती।

 

थ्री फिंगर रिंग्स

आपने देखा होगा कि लड़कियों मे ंजूलरी के मामले में थ्री फिंगर रिंग्स का फैशन काफी ट्रेंड में हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए ये रिंग सबसे ज्यादा पहनी जाती है। फिंगर को बोल्ड लुक देने वाली थ्री फिंगर रिंग में इन दिनों पर्ल, स्टोन और डायमंड ट्रेंड में है। इस रिंग में ट्रेडिशनल डिजाइन्स भी मार्केट में अवेलेबल हैं।

 

टॉर्क नेकलेस

टॉर्क नेकलेस का ट्रेंड खूब देखा जा रहा है। वेस्टर्न आउटफिट्स पर ऐसे नेकलेस बहुत खूबसूरत लगते हैं. इसमें एक लार्ज मैटल नेक रिंग होती है। इस रिंग के दोनों छोरों पर फ्लोरल या स्नैक या एेसी ही कोई दूसरी डिज़ाइन बनी होती है। ये डिज़ाइन गले में सामने की ओर आती है। ये नेकलेस दूसरे नेकलेस से अलग इसलिए होता है, क्योंकि इसमें पेंडल नहीं होता और पेंडल की स्पेस खाली रहती है।

 

जिग जेग शेप जूलरी

यूनिक लुक पसंद करने वाली गर्ल्स के लिए जिग-जेग शेप जूलरी परफेक्ट ऑप्शन है। इस स्टाइल में नेकलेस, इयरिंग्स, रिंग्स, ब्रेसलेट अौर एंकलेट की कई खूबसूरत डिज़ाइन मार्केट में मौजूद है जो कॉलेज गर्ल्स को खासी पसंद आ रही है। मैटेलिक आउटफिट्स के साथ ये जूलरी बहुत ट्रेंडी लगती है।

 

Related posts

सबंध बनाने से पहले खासतौर पर रखें यें ध्यान

mohini kushwaha

लड़कियों को भाते हैं कुछ इस तरह के लड़के…

Anuradha Singh

लौकी का बर्फी..

Srishti vishwakarma