featured देश राज्य

सीएम कुमारस्वामी का बयान कहा, कर्जमाफी योजना में जिलाअधिकारियों की होगी अहम भूमिका

hd kumaraswamy सीएम कुमारस्वामी का बयान कहा, कर्जमाफी योजना में जिलाअधिकारियों की होगी अहम भूमिका

नई दिल्ली:  कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को अधिकारियों को किसानों की कर्ज माफी योजना पारदर्शी तरीके से लागू करने का निर्देश दिया। जिला उपायुक्तों तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि प्रस्तावित कर्ज माफी योजना के बारे सरकार के दिशानिर्देशों को जल्द जारी किया जाएगा।

एच डी कुमारस्वामी
एच डी कुमारस्वामी

जिला अधिकारियों की अहम भूमिका

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि इस योजना को लागू करने में जिला अधिकारियों की अहम भूमिका है और उन्हें इस योजना का लाभ उठाने वाले बिचौलियों से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की शिकायतों का निवारण करने, तालुका मुख्यालयों का दौरा करने और दस्तावेजों का जल्द निपटारा करने की भी सलाह दी।

कर्ज माफ करने की घोषणा

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने अपने बजट भाषण के दौरान किसानों के 49,000 के कर्ज माफ करने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने भाषण के दौरान घोषणा की थी फसल ऋण माफी दो लाख रुपये तक सीमित होगी। कर्ज माफी योजना का लाभ गत वर्ष 31 दिसंबर तक कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों को ही मिलेगा।

राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारियों से की चर्चा

वहीं कर्ज माफी योजना की घोषणा करने के बाद एच डी कुमारस्वामी ने राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारियों से भी इस मुद्दे पर चर्चा की थी और कर्ज माफी योजना को सुचारू रूप से लागू करने में उनसे सहयोग की अपील की थी।

Related posts

UP News: आज नेताजी की अस्थियों का हरिद्वार में गंगा में की जाएंगी विसर्जित

Nitin Gupta

विज्ञान भवन से पीएम मोदी ने दिया नारा, खिचड़ी खाओ, सेहत बनाओं

Breaking News

मेगास्टार अमिताभ बच्चन बने दादा साहब फाल्के अवार्ड विजेता, प्रकाश जावड़ेकर ने दी बधाई

Trinath Mishra