featured देश बिहार राज्य

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का बयान कहा, 2019 में नीतीश ही होंगे बिहार में एनड़ीए का चेहरा

23 18 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का बयान कहा, 2019 में नीतीश ही होंगे बिहार में एनड़ीए का चेहरा

पटना: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज एक बडा बयान दिया है। संबित पात्रा ने कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का चेहरा होंगे।

संबित पात्रा
संबित पात्रा

इस दौरान पात्रा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर राजग चुनावी अखाड़े में उतरेगा क्योंकि देश उनके नेतृत्व में विकास के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहता है। संबित पात्रा ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन बुलाया था।

बिहार में नीतीश कुमार राजग का चेहरा होंगे

पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार में नीतीश कुमार राजग का चेहरा होंगे लेकिन राजग में प्रधानमंत्री का चेहरा मोदी का ही है और रहेगा। देश के लोग मोदी के विकास के साथ ही उन्हें आगे देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक प्रधानमंत्री के पद का सवाल है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह इस दौड़ में शामिल नहीं हैं।

विरोधियों पर कसे तंज

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के कई नेता आज जमानत पर हैं इसलिये एक तरह से वे बेलगाड़ी की सवारी कर रहे हैं । कांग्रेस की सोनिया गांधी और उनके पुत्र कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेल पर हैं। उन्होंने कहा कि पांच हजार करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में दोनों बेल पर हैं और उनके साथ-साथ तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम भी इस गाड़ी में बैठे हैं।

Related posts

कोरोना संकट: तीसरे दिन 16 हजार से ज्यादा केस, करीब डेढ़ करोड़ को लगा वैक्सीन

Yashodhara Virodai

तीन IPS अधिकारियों को बुलाया गया गृह मंत्रालय, कल्याण बनर्जी ने लगाया राजनीति से प्रेरित होकर दिल्ली तलब करने का आरोप

Aman Sharma

जानिए क्या थी सरदार पटेल की देशी रियासतों के विलय में भूमिका ?

mahesh yadav