Breaking News उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड में सतर्कता विभाग RTI के दायरे से हुआ बाहर

उत्तराखंड में सतर्कता विभाग

देहरादून: उत्तराखंड में सतर्कता विभाग को आसूचना संगठन घोषित कर दिया गया हैं। अब यह सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम के दायरे से बाहर हो गया हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की इस संबंध में स्वीकृति के बाद राज्य सरकार ने कल यानि गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, आरटीआई अधिनियम-2005 की धारा 24 की उपधारा 4 तथा उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान अधिनियम 1965 की धारा 4 की उपधारा-1 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल ने सतर्कता विभाग और सतर्कता अधिष्ठान को आसूचना संगठन घोषित करने को अपनी मंजूरी दी हैं।

राज्य मंत्रिमंडल ने इस माह के शुरू में सतर्कता विभाग को आसूचना संगठन घोषित कर उसे सूचना का अधिकार अधिनियम के दायरे से बाहर करने का निर्णय लिया था।

राज्य सरकार का तर्क है कि आरटीआई के दायरे में होने से सतर्कता विभाग के जांच कार्य में बाधा आ रही थी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सतर्कता विभाग जैसे ही किसी मामले की जांच शुरू करता है तभी आरटीआई के तहत सूचनाएं मांगने की बाढ़ आ जाती है और सूचनाएं साझा करने से जांच प्रभावित होती हैं।

Related posts

देवभूमि अपने ननिहाल पहुंचे सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, ममेरे भाई नरेन्द्र परमार से की मुलाकात

Rani Naqvi

इलाज के नाम पर लूटने वाले अस्पतालों के खिलाफ सीएम ने दिया आदेश

sushil kumar

हरदोई में असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़

Pradeep sharma