featured उत्तराखंड

राज्य सरकार ने दिए भ्रमित विज्ञापनों पर कार्रवाई करने के निर्देश

विज्ञापन राज्य सरकार ने दिए भ्रमित विज्ञापनों पर कार्रवाई करने के निर्देश

देहरादून। विज्ञापन के जरिए दी जाने वाली जानकारियां फ्रॉड के रूप में सामने आ रही है। जिससे लोगों में झूठ फैला कर झूठे विज्ञापन द्वारा मोटी कमाई की जा रही है। ऐसे ही विज्ञापन के माध्यम से सोशल मीडिया पर लोन के नाम पर लोगों से झूठ बोला जा रहा है।भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के बाद अब राज्य सरकार  ने भी ऐसे झूठे विज्ञापनों और उनसे फैलने वाले गलत जानकारियों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे समाचार और विज्ञापनों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। 

बता दें कि राज्य सरकार का कहना है कि झूठ बोल कर लोगों को झांसा देने वाले विज्ञापनों कि चयन किया जाए और उसके बाद उन विज्ञापनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सरकार ने वेबसाइट और न्यूज पोर्टल के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने को कहा है। 

 उन्होंने कहा कि रोजगार दिलाने के नाम पर जीरो ब्याज दर व लोन दिलाने संबंधी वर्गीकृत विज्ञापन में बैंक शब्द का इस्तेमाल होता है। ऐसे में उन विज्ञापनों का सच्चाई से दूर-दूर तक कोई वास्ता होता। जिसके कारण लोग धोखाधड़ी का शिकार होते है और अपना पैसा खर्च कर बर्बाद हो जाते हैं। इस लिए राज्य सरकार ने ऐसे विज्ञापनों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

‘भारत को लेकर चीन-पाकिस्तान का दोहरा रवैया बर्दाश्त नहीं करेंगे ट्रंप’

Rahul srivastava

तो इस शख्स को डेट कर रही हैं सारा अली खान, तस्वीरें हुईं वायरल

pratiyush chaubey

गैंगरेप के आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति के गनर को पुलिस ने दबोचा

Rahul srivastava