featured यूपी

स्थानांतरण निरस्त ना होने पर आन्‍दोलन करेंगे राज्य कर्मचारी

लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश ने स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा किए गए अनियमित स्थानांतरण को तत्काल निरस्त करने की मांग की है । परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि राज्‍य कर्मचारियों का अनुचित ढंग से स्‍थानान्‍तरण किया गया है राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों का स्‍थानान्‍तरण धन कमाने की लालसा से किया गया है अगर स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त न किया गया तो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद आन्‍दोलन करेगी ।

उन्‍होंने कहा कि पिछली गलतियों से सबक न लेते हुए एक बार पुनः स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा जल्दबाजी में स्थानांतरण सूची जारी की गई है, जो निरस्त होने योग्य है । स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा कल स्थानांतरण की अंतिम तारीख को जल्दबाजी में फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, आदि संवर्गों के स्थानांतरण की सूची जारी की गई । समायोजन के नाम पर भी स्थानांतरण किया गया है ।

श्री मिश्रा ने कहा कि कुछ नाम ऐसे हैं, जनपदों में उस नाम का कोई कार्मिक ही नहीं है वहीं अनेक पदाधिकारियों के भी स्थानांतरण किए गए, कई पदाधिकारियों का समायोजन अन्यत्र जनपद कर दिया गया और उनकी जगह किसी अन्य को भेज दिया गया है । एक पति पत्नी दोनों कार्मिकों को नीति विरुद्ध तरीके से दूरस्थ जनपदों में अलग-अलग भेजा गया । कुछ कर्मचारियों का समायोजन पूर्व में हो चुका है उन्हें दुबारा समायोजन कर स्थानांतरित कर दिया गया वही मेडिकल कॉलेज जो चिकित्सा शिक्षा में तैनात कर्मचारियों को भी नही बक्शा गया जबकि वे पदाधिकारी भी है।

इसी प्रकार मिनिस्ट्रियल संवर्ग में बड़ी संख्या में जो स्थानांतरण किए गए हैं उनको देखते ही ऐसा प्रतीत होता है कि कर्मचारियों के साथ महानिदेशालय का रवैया सोतेला है । लिपिक संवर्ग समूह ग का कर्मचारी है, अल्प वेतनभोगी है उनका स्थानांतरण 200 से 500 किलोमीटर की दूर पर किया गया है पूर्वांचल के लोगों को पश्चिमांचल और पश्चिमांचल के लोगों को पूरब भेज कर दंडित किया गया ।

Related posts

Bihar Board Matric Math Paper Leak: परीक्षा शुरू होने से पहले मैथ्स का प्रश्नपत्र वायरल, फर्जी या असली?

Rahul

अंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को केंद्र सरकार ने ‘पंचतीर्थ’ घोषित किया

kumari ashu

दिल्ली नगर निगम चुनावों में होगा बैलेट पेपर का इस्तेमाल!

shipra saxena