featured यूपी

कोरोना काल में बढ़ा युवाओं में स्टार्टअप का क्रेज, अकेले यूपी में 4400 से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन

कोरोना काल में बढ़ा युवाओं में स्टार्टअप का क्रेज, अकेले यूपी में 4400 से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन

श्रवण कुमार तिवारी, लखनऊः स्टार्टअप को लेकर युवाओं में क्रेज बढ़ता जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान स्टार्टअप का क्रेज तेजी से शुरू हुआ। इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि महज 180 दिनों में देश के भीतर करीब 10,000 स्टार्टअप पंजीकृत हुए हैं।

यूपी में यानी उत्तर प्रदेश में पिछले साल मार्च 2020 से जून 2021 तक 1000 स्टार्टअप रजिस्टर्ड किए गए हैं। स्टार्टअप योजना के शुरू होने के बाद अब तक पूरे उत्तर प्रदेश में 4400 से अधिक स्टार्टअप के रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं।

स्टार्टअप में सबसे ज्यादा फूड प्रोसेसिंग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, आईटी कंसलटेंसी, प्रोडक्ट डेवलपमेंट जैसे स्टार्टअप शामिल हैं। आपको जानकर शायद हैरानी होगी, कि देश में अब तक शुरू हुए स्टार्टअप में 45 फीसदी स्टार्टअप महिलाओं के हैं।

स्टार्टअप से मिलीं 1.7 लाख नौकरियां

स्टार्टअप योजना शुरू होने के 808 दिनों में 10,000 से अधिक स्टार्टअप बन गए थे। योजना के पहले साल में यानी 2016-17 में कुल 746 स्टार्टअप को पंजीकृत किया गया था। जबकि बीते वित्त वर्ष 2020 -21 में 16000 से अधिक स्टार्टअप को मान्यता मिली है। इस दौरान स्टार्टअप ने करीब 1 लाख 70 हजार लोगों को नौकरी दी।

स्टार्टअप स्कीम के लिए डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) नोडल एजेंसी के रूप में काम करता है। 3 जून 2021 तक DPIIT की ओर से 50,000 स्टार्टअप को मान्यता दी गई है। जिनमें से 19,896 स्टार्टअप हो 1 अप्रैल 2020 के बाद मान्यता मिली है।

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना काल में ऑनलाइन कारोबार ने काफी तेजी पकड़ी है। इसका फायदा स्टेट स्टार्टअप को हुआ। कोरोना में रुकी फंडिंग सितंबर के बाद दोबारा से शुरू की गई। जिससे इसका ग्रोथ तेजी से हुआ। छोटी इंडस्ट्री या उद्योग धंधे भी आजकल टेक्नोलॉजी को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। जिसके चलते स्टार्टअप का काम और तेज़ी से बढ़ सकता है।

Related posts

3 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

राष्ट्रपति और PM मोदी ने र्इद-ए-मीलाद-उन-नबी की देशवाशियों को दी शुकामनाएं

mahesh yadav

भारतीय वायु सेना का सुखोई विमान नासिक के समीप हुआ दुर्घटनाग्रस्त

rituraj