featured यूपी

3 हजार खर्च कर घर बैठे कमाएं लाखों, स्टार्टअप का ये आईडिया कर देगा हैरान

3 हजार खर्च कर घर बैठे कमाएं लाखों, स्टार्टअप का ये आईडिया कर देगा हैरान

श्रवण कुमार तिवारी, लखनऊः देश में कोरोना जैसी भयानक महामारी आने से काफी संख्या में लोगों का रोजगार छिन गया। लोग अपने घरों में बैठकर समया बिता रहे हैं। ऐसे में अगर हम आपको एक ऐसे कारोबार के बारे में बताएं, जो आप घर बैठकर कर सकते हैं और बदले में लाखों रूपए कमा सकते हैं।

सुनकर शायद यकीन न हो, लेकिन ऐसे कई रोजगार स्टार्टअप इंडिया के तहत रजिस्टर किए गए हैं जो घर बैठे लाखों रूपए कमा रहे हैं। हम आपको उदाहरण के जरिए समझाते हैं कि कैसे कम लागत में आप लाखों का मुनाफा घर बैठे कमा सकते हैं।

दरअसल, ये कारोबार सलाद का है। हेल्थ के लिए भी ये काफी फायदेमंद हैं और आपको मुनाफा काफी मुनाफा दिला सकते हैं।

शुरुआत में आप कम पैसे की लागत में 4 से 5 तरीके की सलाद बना सकते हैं। कम निवेश के साथ आप ग्राहकों की फीडबैक के अनुसार इसे बढ़ा सकते हैं। उदाहरण के लिए एक महिला ने लॉकडाउन में 3 हजार रुपए की लागत से इसे शुरू किया। शुरूआत में उसने 5 तरह की सलाद बनाई। शुरूआती दौर में अपनी सोसायटी के आसपास लोगों को बेचा, धीरे-धीरे मांग बढ़ने लगी और फिर डिलीवरी ब्यॉय रख लिया। कुछ समय बाद बेवसाइट्स पर भी इसके बारे में एड भी डाल दिया।

3 हजार खर्च कर घर बैठे कमाएं लाखों, स्टार्टअप का ये आईडिया कर देगा हैरान

कुछ समय बाद ग्राहक और बढ़ गए। शुरूआत में महीने के 5 से 7 हजार बचते थे, लेकिन बाद में ग्राहक बढ़े दो कमाई 75 हजार से 1 लाख के बीच होने लगी। सलाद का शुरूआत में रेट 59 और 69 रुपए रखा था, यानी नो प्रॉफिट और नो लॉस। 2 साल में महिला ने अब तक 22 लाख रूपए कमा लिए।

तो, सालद तो बस उदाहरण है। ऐसे कई आईडिया है जो आप को घर बैठे लाखों रूपए कमवा सकता है। आप एक यूनिक ऑईडिया सोचें और उसको प्लान बनाकर काम करें। फिर स्टार्टअप इंडिया के तहत रजिस्टर करवाएं और लाखों रूपए कमाएं।

अगली स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि स्टार्टअप इंडिया के तहत कैसे लाखों रूपए कमा सकते हैं।

Related posts

जौलीग्रांट एयरपोर्ट वेंकैया नायडू का स्वागत करने पहुंचे सीएम रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

Rani Naqvi

12 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और तिथि

Rahul

मोदी सरकार पर गहराया NPA का संकट,रघुराम राजन से कर रही मदद की उम्मीद

mahesh yadav