featured देश राज्य

35 ऐसी जगहों पर रूकती है ट्रेन जिसमें कर्मचारी खुद उतरकर खोलते और बंद करते हैं फाटक

07 65 35 ऐसी जगहों पर रूकती है ट्रेन जिसमें कर्मचारी खुद उतरकर खोलते और बंद करते हैं फाटक

नई दिल्ली। ऐसे समय में जब भारतीय रेलवे मानवरहित क्रॉसिंग को समाप्त करने के लिए अभियान चला रही है उस समय तमिलनाडु में सप्ताह में दो दिन चलने वाली एक ट्रेन ऐसी 35 जगहों पर रूकती है जिसमें सवार दो कर्मचारी उतरकर फाटक खोलते और बंद करते हैं। इन मानवरहित क्रासिंग पर रुकने के अलावा हाल में शुरू की गई यह ट्रेन अपने करीब साढ़े तीन घंटे के सफर में सात स्टेशनों पर ठहरती है। यह तमिलनाडु के करैकुडी और पत्तुकोट्टई के बीच 72 किलोमीटर के रेलखंड पर चलती है।

 

07 65 35 ऐसी जगहों पर रूकती है ट्रेन जिसमें कर्मचारी खुद उतरकर खोलते और बंद करते हैं फाटक

 

बता दें कि पटरियों को ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने के तीन महीने बाद ट्रेन का परिचालन 30 जून को शुरू हुआ था। यह सिर्फ सोमवार और गुरूवार को चलती है। ट्रेन में दो ‘गेटमैन’ सवार रहते हैं। एक अगले डिब्बे में और दूसरा पिछले डिब्बे में जब ट्रेन मानवरहित रेलवे फाटक पर रुकती है तो अगले डिब्बे में सवार कर्मी नीचे उतरता है और गेट को बंद कर देता है।

वहीं जब ट्रेन चलती है और फाटक से कुछ आगे रूकती है तो दूसरा गेटमैन नीचे उतरकर फाटक खोलता है और ट्रेन में चढ़ जाता है। फिर ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो जाती है। तिरुचिराप्पल्ली संभागीय रेलवे के प्रबंधक उदय कुमार रेड्डी ने भाषा को बताया कि इस पहल की शुरुआत प्रायोगिक तौर पर तीन महीने के लिए की गयी है।

Related posts

Rashifal 6 December 2021: आज किन राशि वालों को होगा लाभ, सभी 12 राशियों का पढ़ें हाल

Saurabh

खुशखबरी: बी.एस.एन.एल दे रहा अपन चाहने वालों को 60 फीसदी तक का डिस्काउंट

Rani Naqvi

#Add22Kin69K: शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना जारी, पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Shailendra Singh