बिहार

लूटकांड का एसएसपी ने किया उद्दभेदन

IMG 20200919 WA0117 लूटकांड का एसएसपी ने किया उद्दभेदन

लूट में शामिल अधिकतर अपराधी सलाखोंमें

भागलपुर |

बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज बौंसी रोड निवासी अमित साह के घर में पिछले 17 सितंबर को हुए लूट का एसएसपी ने उद्दभेदन कर दिया है।
घटना के बाबत एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि, 17 सितंबर की देर रात अमित साह के घर में अपराधियों ने बन्दूक की नोक पर 2 लाख 50 हजार रूपए नगद और करीब 75 हजार का जेवरात लूट लिये थें।

मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। वहीं उक्त टीम ने कारवाई करते हुए मुख्य आरोपी बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुमगंज निवासी सुबुक लाल यादव के पुत्र रविन्द्र यादव को लूट गए 6450 रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर घटना में उसके सहयोगी रहे गंगटी रोड निवासी विशुल यादव के पुत्र गुड्डू यादव और महेशपुर मड़वा स्थान निवासी राजेन्द्र साह के पुत्र रवि साह को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इसके पास से लूटे गए 40 हजार रूपए नगद और घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा , एक जिंदा कारतूस, एक मोटरसाईकल और एक सायकिल बरामद किया है।
एसएसपी ने अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। वहीं एसएसपी ने छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की भी बात कही है।

Related posts

पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया नया शेड्यूल, परिचालन अवधि में किया विस्तार

Saurabh

बिहार में लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म, अब से सबकुछ सामान्य तरीके से खुलेगा

Saurabh

बंगला खाली कराने आए पटना प्रशासन को तेजस्वी यादव ने भेजा खाली हाथ

Rani Naqvi