देश राज्य

एसएससी पेपर लीक मामला: कोर्ट ने चारों आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

ssc paper leak case एसएससी पेपर लीक मामला: कोर्ट ने चारों आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

नई दिल्ली। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने एसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। यह सभी आरोपी यूपीएसटीएफ की मदद से दिल्ली के तिमारपुर इलाके से गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस ने इनके पास से दस मोबाइल फोन, एक एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, एक राउटर, चार पेन ड्राइव, एक वाईफाई, पांच ब्लूटूथ डिवाइस बरामद की थी। उनके पास से कुछ उम्मीदवारों के नाम के साथ उनके रोल नंबर और करीब 51 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे।

ssc paper leak case एसएससी पेपर लीक मामला: कोर्ट ने चारों आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

बता दें कि परमजीत सिंह हरियाणा के बहादुरगढ़ का निवासी है और कंप्युटर में ग्रेजुएट है। अजय कुमार भी हरियाणा के बहादुरगढ़ का ही निवासी है। वहीं सोनु कुमार यूपी का जबकि गौरव नय्यर दिल्ली के तिमारपुर से बीसीए पास किया था। इन पर आरोप है कि यह एसएससी उम्मीदवारों को दूर से टीम व्यूअर नाम सॉफ्टवेयर से ऑनलाइन मदद कर रहे थे। वह उम्मीदवारों को इस सॉफ्टवेयर के जरिए उनका ऑनलाइन सिस्टम हैक कर लेते थे और उम्मीदवारों को मदद करते थे। पुलिस के मुताबिक ये गिरोह उम्मीदवारों से पांच से दस लाख रुपये लेकर ऑनलाइन परीक्षा में मदद करता था।

वहीं एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआई जांच की मांग को लेकर छात्र पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। सरकार ने सीबीआई जांच का आश्वासन भी दिया है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया ता कि इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है।

Related posts

डॉक्टरों की लापरवाही से दो महिलाओं की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

mahesh yadav

BJP ने की रामविलास पासवान की मांगे पूरी, NDA में रहेंगे पासवान!

mahesh yadav

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की जयंती पर सीएम त्रिवेन्द्र ने किया नमन

Samar Khan