Breaking News यूपी

जनोपयोगी लेखन और नवाचार के लिये इं. हेमंत कुमार को सृजन सम्मान

WhatsApp Image 2021 07 07 at 5.31.47 PM जनोपयोगी लेखन और नवाचार के लिये इं. हेमंत कुमार को सृजन सम्मान

लखनऊ। जनपद बिजनौर के ग्राम फीना निवासी और सिंचाई विभाग उ. प्र. में सहायक अभियंता हेमंत कुमार को तकनीक व इतिहास में जनोपयोगी लेखन तथा शोध एवं नवाचार में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग उ.प्र. के द्वारा सृजन सम्मान प्रदान किया गया।

यह सम्मान संघ के लखनऊ स्थित यूनियन भवन में सम्पन्न हुई प्रांतीय कार्यकारिणी सभा के दौरान दिया गया। इस सभा में प्रदेश भर के केन्द्रीय तथा मंडल स्तर के पदाधिकारी आये हुए थे।

हेमंत कुमार द्वारा लिखी गयी पुस्तक विविध प्रकार के भवनों का परिचय एवं नक्शे को विगत मार्च में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित संपूर्णानंद नामित पुरस्कार तथा पिचहत्तर हजार की धनराशि ईनाम में दी गई थी। जनहित में इस पुस्तक का ई प्रारूप लेखक द्वारा शुरू से ही निशुल्क रखा गया है। इसके ई प्रारूप को निशुल्क पढ़ने के लिए इंटरनेट लिंक का परिचय और वितरण भी इस सभा में किया गया।

WhatsApp Image 2021 07 07 at 5.31.48 PM जनोपयोगी लेखन और नवाचार के लिये इं. हेमंत कुमार को सृजन सम्मान

जून माह में हेमंत कुमार द्वारा किये गये आविष्कार कंट्रोल्ड वाटर एंड एयर डिस्पेंसर फॉर आउटडोर एंड इंडोर प्लांट्स को भारत सरकार के बौद्धिक सम्पदा केंद्र द्वारा पेटेंट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में इन उपलब्धियों पर लेखक को शाल ओढ़ाकर सृजन सम्मान प्रदान किया गया और बधाई दी गयी। यह पुरस्कार संघ के प्रांतीय तथा एफोड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं. सुधीर पंवार और प्रांतीय महासचिव इं. नितेंद्र श्रीवास्तव ने प्रदान किया।

हेमन्त कुमार चार पुस्तक और कई शोधपत्र लिख चुके हैं। इन्होंने अपने गाँव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर लम्बी शोध की और उस विषय पर पहली बार लिखना शुरू किया जो कि लोगों को बहुत गौरवपूर्ण लगा और पसंद आया और फलस्वरूप गाँववालों ने मिलकर स्मारक का निर्माण कराया। हरियाली विस्तार के लिये आप पेड़ जियाओ अभियान चलते हैं। हिंदी लेखन, इतिहास, शोध नवाचार तथा हरियाली विस्तार में जनोपयोगी कार्यों के लिये हेमंत कुमार को विभिन्न मंचो से कई बार सम्मानित किया जा चुका हैं।

इस सभा में महासंघ अध्यक्ष इं. राकेश कुमार त्यागी, संरक्षक इं. हेमेंद्र प्रताप सिंह , प्रमुख सलाहकार इं. ओ.पी. राय, इं. एस. पी. श्रीवास्तव,  इं.रामचंद्र,  इं. अजय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष महासंघ  इं. बृजेश द्विवेदी, इं. आर के कौशिक, इं. श्रवण कुमार, इं. प्रदीप शुक्ला, इं. महेश चक, इं.डी.डी.धारिया, इं. राजीव पाठक, इं. विमल मिश्रा, इं. सी डी शर्मा, इं. राकेश यादव, इं. हेमन्त रावत, इं. रुपेश पाण्डेय, इं. घनश्याम वर्मा आदि अभियंता मौजूद रहे।

Related posts

भारत ने पाक को भेजा न्योता, देश पहली बार कर रहा है SCO सम्मेलन की मेजबानी

Hemant Jaiman

सुप्रीमकोर्ट से यूपी सरकार को राहत, प्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन

sushil kumar

हटाए जाएंगे अखिलेश यादव के ब्लैक कैट, कई अन्य नेताओं की सुरक्षा में भी कटौती

bharatkhabar