featured दुनिया

पीएम मोदी के दौरे को लेकर झूठी खबरों पर ध्यान ना दें : मैत्रिपाला सिरिसेना

modi 1 1 पीएम मोदी के दौरे को लेकर झूठी खबरों पर ध्यान ना दें : मैत्रिपाला सिरिसेना

कोलंबो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई महीने में दो दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहे हैं। पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान वेसाख दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। लेकिन उनकी इस यात्रा के पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने साफ तौर पर कहा कि उनकी यात्रा के दौरान किसी द्विपक्षीय समझौते पर दस्तखत नहीं होंगे। इस यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर गलत प्रचार किया जा रहा है।

modi 1 1 पीएम मोदी के दौरे को लेकर झूठी खबरों पर ध्यान ना दें : मैत्रिपाला सिरिसेना

इसके साथ ही मैत्रिपाला ने कहा कि पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के वेसाख दिवस के मौके पर होने वाले समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं। इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं वो इन झूठी कहानियों से गुमराह नहीं हो कि भारत समझौतों के माध्यम से हमारे देश के इलाके ले लेगा। बता दें कि पीएम बनने के बाद मोदी का श्रीलंका का यह दूसरा दौरा होगा इसके पहले वो साल 2015 में कोलंबो गए थे।

अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी एरिया डिकोया में बने एक मॉर्डन हॉस्पिटल का अनवारण करेंगे। ये अस्पताल भारतीय मूल के बागान मजदूरों की मेजॉरिटी वाले इलाके में स्थित है जिसे भारत की ही सहायता से बनवाया गया है। खबरों की मानें तो इस अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मोदी नोखुड ग्राउंट में मजदूरों से भी मिलेंगे।

जानिए क्या होता है वेसाख दिवस?

वेसाख दिवस को वेसाख डे के नाम से भी जाना जाता है। ये बौद्ध कैलेंडर का सबसे अहम दिन है। इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म, उनकी मृत्यु और उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इस मौके पर होने वाला समारोह इस बार श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रखा गया है। जिसमें 100 से ज्यादा देशों के 400 रिप्रेजेंटिव हिस्सा लेंगे।

Shipra पीएम मोदी के दौरे को लेकर झूठी खबरों पर ध्यान ना दें : मैत्रिपाला सिरिसेना (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले

Rahul

यूपी बीएड एंट्रेंस रिजल्टः जानें किसने मारी बाजी और कौन रहा नंबर वन, देखें टॉप 10 की सूची

Shailendra Singh

WORLD AIDS DAY 2021: ‘विश्व एड्स दिवस’ आज, जानें इस साल की थीम और इतिहास

Neetu Rajbhar