Breaking News खेल दुनिया

श्रीलंका ने वेस्टंडीज को वर्ल्ड कप मैच में दी शिकस्त, देखें किसने किने रन बनाए

srilanka west indies cricket श्रीलंका ने वेस्टंडीज को वर्ल्ड कप मैच में दी शिकस्त, देखें किसने किने रन बनाए

चेस्ट ली स्ट्रीट। विश्व कप के लिए टीमों में जबरदस्त प्रदर्शन करने को लेकर तनातनी हो रही है इसी खींचतान में श्रीलंका ने आईसीसी विश्व कप 2019 में वेस्टइंडीज को 23 रन से हरा दिया। श्रीलंका की इस विश्व कप में आठ मैचों में यह तीसरी जीत है।

वेस्टइंडीज को आठ मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। चेस्ट ली स्ट्रीट के रिवरसाइड स्टेडियम में खेले इस मैच में श्रीलंका ने टॉस हार पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन की बड़ी चुनौती पेश की। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन ही बना सकी। कैरेबियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन (118) ने बनाए। उन्होंने 111 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के मारे।

लक्ष्य का पीछा करने करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। उसके सलामी बल्लेबाज सुनील एमब्रीस (5) तीसरे ओवर में आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए शाई होप (5) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और पांचवें ओवर में पवेलियन लौट गए। यहां से क्रिस गेल (35) और शिमरोन हेटमायर (29) ने पारी संभलाने की कोशिश की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी गेल के 16वें ओवर में आउट होने के बाद टूटी। तूफानी बल्लेबाज गेल अपने रंग में नजर नहीं आए। उन्होंने 48 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और 2 छक्के लगाए। गेल के पवेलियन लौटने पर हेटमायर से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी मगर वह 18वें ओवर में रन आउट हो गए।

कप्तान जेसन होल्डर (26) और पूरन ने पारी को आगे बढ़ाया और काफी देर तक वेस्टइंडीज को कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े। आधी टीम के आउट होने के बावजूद पूरन का हौसला आखिर तक बरकरार रहा। उन्होंने कार्लोस कार्लोस ब्रैथवेट के साथ छठे विकेट के लिए 54 और फेबियन एलन के साथ सातवें विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। जब तक पूरन क्रीज पर थे टीम को जीत की आशा थी। उनके 48वें ओवर में आउट होती ही कैरेबियाई टीम मुश्किल में पड़ गई और मैच गंवा बैठी। ओशाने थॉमस (1) 49वें ओवर आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे। शेल्डन कॉटरेल 7 जबकि शेनन गैब्रिएल 3 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंग ने तीन, कसुन रजिता, जैफ्री वैंडरसे और एंजेलो मैथ्यूज ने एक-एक विकेट चटकाया। वहीं, वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

Related posts

अजहर मसूद को लेकर भारत की उम्मीदों को चीन ने दिया झटका

Arun Prakash

निष्पक्ष जांच की मांग वाली याचिका धनंजय सिंह ने वापस ली

sushil kumar

वेनेजुएला, कोलंबिया के बीच दोबारा खोली गई सीमा

shipra saxena