खेल

श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चोट के चलते बाहर

Angelo Mathews श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चोट के चलते बाहर

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी एवं पांचवां मैच और दो टी-20 मैच नहीं खेल पाएंगे। इस बात की पुष्टि शुक्रवार को की गई। एकदिवसीय श्रृंखला के चौथे मैच में बुधवार को मैथ्यूज को बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी। वह बीच में ही मैदान छोड़ कर चले गए थे। हालांकि वह इसके बाद बल्लेबाजी करने लौटे लेकिन चोट के कारण ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।

Angelo Mathews

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान में कहा है, “एंजेलो की पिंडली की चोट के एमआरआई और स्वस्थ्य लक्षण दोनों में निरंतरता देखी गई है। वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी श्रंखला के बाकी के मैच नहीं खेल पाएंगे।”

बयान में कहा गया है, “उनके स्वास्थय लाभ कार्यक्रम का मकसद उन्हें अगली श्रृंखला के लिए तैयार करना होगा।” श्रीलंका पहले ही एकदिवसीय श्रृंखला गंवा चुका है। श्रृंखला का आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा।

Related posts

जडेजा ने लंबी छलांग लगाकर किया शानदार क्षेत्ररक्षण, मिथुन को किया रन आऊट

mahesh yadav

आईपीएल 2020 सीजन के लिए कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी जारी, जाने कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका

Rani Naqvi

कल खेला जाएगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी-20, जानिए किन नए खिलाड़ियों को मिला मौका

Rahul