खेल

इस खिलाड़ी को खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ा खामियाज़ा, कैरियर पर उठे सवाल!

Raina इस खिलाड़ी को खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ा खामियाज़ा, कैरियर पर उठे सवाल!

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के साथ वार्षिक अनुबंध सूची जारी की है। इसमें कई भारतीय खिलाड़ियों को जहां लाभ हुआ है वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हे अपने खराब प्रर्दशन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। सुरेश रैना को जहां सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वहीं टेस्ट मैचों में लगातार अपने प्रर्दशन का लोहा मनवाने वाले पुजारा को प्रथम श्रेणी में स्थान दिया गया है। युवराज सिंह को द्वितीय श्रेणी में स्थान मिला है वही इस सेशन में शानदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा को ईनाम मिला है उन्हें ए ग्रेड में रखा गया है।

Raina इस खिलाड़ी को खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ा खामियाज़ा, कैरियर पर उठे सवाल!

बीसीआई ने खिलाड़ियों के साथ वार्षिक अनुबंध सूची जारी की है। इस सूची में कोहली, धोनी, अश्विन, रहाणे पुजारा, जाडेजा, मुरली विजय ग्रेड ए में शामिल किये गये हैं। बीसीसीआई अब ग्रेड ए के खिलाड़ियों को दो करोड़, ग्रेड बी वालों को एक करोड़ और ग्रेड सी वाले खिलाड़ियों को पचास लाख रुपये सालाना देगा।

बीसीसीआई ने बुधवार को अपनी खिलाड़ियों के साथ वार्षिक अनुबंध की सूची जारी की है। कोहली, धोनी, अश्विन, रहाणे पुजारा, जाडेजा, मुरली विजय ग्रेड ए की सूची में शामिल हैं। इस सेशन में शानदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा को ईनाम मिला है। इस वजह से उन्हें ग्रेड ए में रखा गया है। ग्रेड ए में अन्य खिलाड़ी आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय हैं।

बीसीसीआई ग्रेड बी के खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, साहा, बुमराह और युवराज सिंह शामिल हैं।
बीसीसीआई ग्रेड – सी के खिलाड़ी में शिखर धवन, रायडू, मिश्रा, पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, पांड्या, नेहरा, जाधव, चहल, पार्थिव पटेल, जयंत यादव, मनदीप सिंह, धवल कुलकर्णी, शरदुल ठाकुर और ऋषभ पंत शामिल किये गए हैं।

Related posts

दो साल पहले का मैच नहीं भूलेगा बांग्लादेश, धोनी ने आखिरी गेंद में कर दिया था चित

lucknow bureua

इंग्लैंड पर भड़का ये भारतीय दिग्गज- कहा पहले बोलते थे ब्लडी इंडियंस, अब चाटते हैं तलवे

pratiyush chaubey

टिकट मांगने को लेकर सानिया मिर्जा हुई ट्रोल, लोगों ने कहा शोएब मलिक से पूछ लीजिए

mahesh yadav