featured खेल

भारत की बेटियों ने फिर किया कमाल, मोंटेनेग्रो एड्रिएटिक पर्ल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अव्वल

sports भारत की बेटियों ने फिर किया कमाल, मोंटेनेग्रो एड्रिएटिक पर्ल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अव्वल

भारत की बेटियों ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है. भारत ने मोंटेनेग्रो एड्रिएटिक पर्ल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय महिला बॉक्सरों ने 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज समेत कुल 10 मेडल्स अपने नाम किये हैं. यही नहीं भारत ने महिला कैटेगरी में टॉप किया है. वहीं भारत की पुरुष कैटेगरी कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. पुरुष बॉक्सर्स सिर्फ दो ही ब्रॉन्ज मेडल जीत सके.

उज्बेकिस्तान रहा दूसरे नंबर पर
टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने कुल 10 मैडल जीते और टीम पहले स्थान पर रही. वहीं उज्बेकिस्तान दो स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. इसी के साथ ही एक स्वर्ण पदक के साथ चेक गणराज्य तीसरे स्थान पर रहा.

भारतीय पुरुष टीम का प्रदर्शन निराशाजनक
टूर्नामेंट में भारत के 19 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. वहीं भारतीय पुरुष टीम सिर्फ दो ही पदक जीतने में कामयाब रही. इसी के साथ ही भारत की 19 पलेयर्स की टीम ने 12 पदक से ओवरऑल दूसरे स्थान के साथ किया. ओवरऑल ट्रॉफी उज्बेकिस्तान ने अपने नाम की. वहीं यूक्रेन तीसरे स्थान पर रहा.

भारतीय खिलाड़ी ‘वुमन बॉक्सर ऑफ द टूर्नामेंट’
विंका को वुमन बॉक्सर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया. विंका ने पहले 60 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड जीता. फिर बेबीरोजिसाना चानू ने 51 किग्रा भार वर्ग और अरुंधति चौधरी ने 69 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड अपने नाम किया. इनके अलावा टी. सनमचा चानू ने 75 किग्रा और अल्फिया पठान ने 81+ किग्रा कैटेगरी में भारत को गोल्ड दिलाया.

तीन बार की खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट अरुंधति ने यूक्रेन की मारयाना स्टोकियो को 5-0 से हराया. इंफाल में मेरिकॉम के ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग करने वाली बेबी चानू ने उज्बेकिस्तान की एशियन जूनियर चैम्पियन सबिना बोबोकुलोवा करो 3-2 से हरा दिया. जबकि, 64 किग्रा वेट कैटेगरी में लकी राणा को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें लिया पुकिला ने 5-0 से हराया.

आपको बता दें 30वां एड्रियाटिक पर्ल टूर्नामंट था.

Related posts

महाराष्ट्र सूचना विभाग के अधिकारियों का उत्तराखण्ड में स्टडी टूर, पढ़ें मुख्य बातें

mohini kushwaha

50 फीसदी बच्चों के साथ 1 नवंबर से खुलेंगे सभी स्कूल, केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला

Rahul

लखनऊः पूर्व सीएम कल्याण सिंह का हालत नाजुक, मिलने पहुंचे विधानसभा स्पीकर

Shailendra Singh