World Cup 2023 West Indies Team: विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होना है। इससे पहले विश्व कप 2023 के क्वालीफायर्स खेले जाएंगे। इसके लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें :-
Share Market Today: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेसेंक्स 63 हजार के करीब, निफ्टी 18, 500 अंक के पार
टीम शाई होप की कप्तानी में मैदान में उतरेगी। वेस्टइंडीज के लिए सेलेक्टर्स ने एक 34 साल के खिलाड़ी पर भी भरोसा जताया है और वेस्टइंडीज ने विश्व कप 2023 क्वालीफायर्स की टीम का उपकप्तान रोवमैन पॉवेल को बनाया है। टीम ने जॉनसन चार्ल्स को मौका दिया है। चार्ल्स अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। वे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
🚨 BREAKING NEWS🚨
Johnson Charles has been named as the replacement for Gudakesh Motie in the 15-member squad for the ICC Men’s Cricket World Cup Qualifier tournament.
Read More⬇️ https://t.co/Yhj44fREYf
— Windies Cricket (@windiescricket) June 8, 2023
बता दें कि विश्व कप 2023 क्वालीफायर्स का आगाज 18 जून से होगा। इसका पहला मैच जिम्बाब्वे और नेपाल के बीच हरारे में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज का पहला मैच यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ है। यह मैच भी हरारे में आयोजित होगा। ये होगी वेस्टइंडीज की टीम…
वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर्स के लिए वेस्टइंडीज की टीम
शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), शमर ब्रूक्स, यानिक कारिया, केसी कार्टी, रोस्टन चेस, जॉनसन चार्ल्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड।