featured खेल

टी20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकटों से हराया, डेविड वॉर्नर-मिचेल मार्श के बीच शतकीय साझेदारी

gettyimages 1351662321 1636207387 टी20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकटों से हराया, डेविड वॉर्नर-मिचेल मार्श के बीच शतकीय साझेदारी

टी20 वर्ल्ड कप का 38वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज पर जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के धुरंधरों ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

images टी20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकटों से हराया, डेविड वॉर्नर-मिचेल मार्श के बीच शतकीय साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकटों से हराया

टी20 वर्ल्ड कप का 38वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज पर बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे ऑस्ट्रेलिया के धुरंधरों ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 मुकाबलों में चौथी जीत के साथ दूसरा पायदान मजबूत कर चुकी है।

जानिए, भारतीय टीम का साथ छोड़ने के बाद कहां जा रहे हैं रवि शास्त्री, क्या है प्लान?

कप्तान किरोन पोलार्ड ने बनाए सबसे अधिक 44 रन

विंडीज की टीम में क्रिस गेल और इविन लुईस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की। गेल 9 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज 35 के स्कोर तक 3 विके गंवा चुका था। इसके बाद इविन लुईस और शिमरोन हेटमायर ने चौथे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की। लुईस ने 29, जबकि हेटमायर ने 27 रन की पारी खेली। कप्तान किरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक 44 रन जुटाए, जबकि आंद्रे रसेल 7 बॉल में 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

डेविड वॉर्नर-मिचेल मार्श के बीच शतकीय साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला आबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने नाबाद 89 और मिचेल मार्श ने 53 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 75 गेंदों में 124 रनों की साझेदारी की। वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल और अकील हुसैन ने एक-एक विकेट लिया।

Related posts

बिहार में घटि अजीब घटना 65 साल की महिला ने 14 महीनें बाद बच्ची को जन्म..

Mamta Gautam

यूपी का ब्राह्मण समाज भाजपा के साथ : रामदास अठावले

Shailendra Singh