December 12, 2023 1:25 am
featured खेल

Syed Modi International: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का कमाल, महिला एकल का जीता खिताब

pv sindhu 1627832349 Syed Modi International: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का कमाल, महिला एकल का जीता खिताब

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है। दो बार की ओलंपिक चैंपियन पीवी सिंधु ने फाइनल में हमवतन मालविका बंसोड़ को मात दी।

PV Sindhu fitness Secret | टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पीवी  सिंधु की फिटनेस का क्या है राज, आप भी जानिए! | TV9 Bharatvarsh

Syed Modi International का खिताब  पीवी सिंधु ने जीता

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है। दो बार की ओलंपिक चैंपियन पीवी सिंधु ने फाइनल में हमवतन मालविका बंसोड़ को मात दी। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में 35 मिनट तक सिंधु ने मालविका को 21-13, 21-16 से हरा दिया। यह शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधु का दूसरा सैयद मोदी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 इवेंट खिताब है।

एकतरफा मुकाबले में मालविका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की

पीवी सिंधु ने फाइनल में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और एकतरफा मुकाबले में मालविका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। पहले गेम में सिंधु 11-1 से आगे थीं, जिसके बाद मालविका ने वापसी करते हुए कुछ अंक हासिल किए, लेकिन सिंधु भी अपनी बढ़त को मजबूत करती रहीं। बता दें कि इससे पहले पीवी सिंधु ने साल 2017 में भी BWF वर्ल्ड टूर सुपर 300 टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

इना नेहवाल के नाम सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड

सैयद मोदी इंटरनेशनल में महिला एकल में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड साइना नेहवाल के नाम है। साइना ने 2009, 2014 और 2015 में खिताब जीता था। वहीं, पुरुषों में चेतन आनंद (2009), पारुपल्ली कश्यप (2015), किदांबी श्रीकांत (2016) और समीर वर्मा (2017, 2018) एकल का खिताब जीत चुके हैं। साल 2022 में सिंधु ने ये पहला खिताब जीता है। सैयद मोदी टूर्नामेंट से पहले उनको इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में थाईलैंड के सुपनिदा कटेथोंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सुपनिदा ने सिंधु को 14-21, 21-13, 10-21 से हराया था।

Related posts

EVM विवाद : ममता ने चुनाव आयोग से ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की अपील

shipra saxena

पीएम मोदी और मैक्रों वाराणासी पहुंचे, दोनो नेताओं ने किया सॉलर हाउस का उद्घाटन

Vijay Shrer

जम्मू शहर मेें मेट्रो ट्रेन जल्द , परियोजना की बैठक 

Rajesh Vidhyarthi