featured खेल

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, 27 टेस्ट में पकड़े 100 कैच, धोनी को छोड़ा पीछे

क्रिकेटर ऋषभ पंत की अच्‍छी पहल, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील    `

साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच टेस्ट मैच चल रहा है । इस दौरान ऋषभ पंत ने बतौर विकेट कीपर इतिहास रच दिया है ।

यह भी पढ़े

U.P Board: अप्रैल-मई में होगी UP बोर्ड की परीक्षा, 30% कोर्स में हुई कटौती

पंत भारत के लिए बतौर कीपर सबसे तेज 100 शिकार करने वाले खिलाड़ी बने थे। अब दिल्ली के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

क्रिकेटर ऋषभ पंत की अच्‍छी पहल, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील    `

जोहान्सबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन ने पंत ने अफ्रीकी पारी का आखिरी कैच लपकते ही अपने टेस्ट करियर में भी 100 कैच पूरे कर लिए हैं। विकेट के पीछे ये कमाल करने वाले वे सिर्फ चौथे भारतीय विकेटकीपर हैं। इस लिस्ट में पंत से पहले महेंद्र सिंह धोनी, सैयद किरमानी और किरन मोरे ही शामिल थे।

कैच लपकने में धोनी का तोड़ा रिकॉर्ड

100 कैच लेने में ऋषभ पंत ने सिर्फ 27 मैच लिए हैं। यह एक भारतीय रिकॉर्ड है। महेंद्र सिंह धोनी को पीछे ने 100 कैच लपकने में 40 टेस्ट लगा दिए थे। धोनी ने अपने टेस्ट करियर में सर्वाधिक 256 कैच लपके हैं। वहीं पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी के नाम 160 कैच हैं। किरन मोरे ने टेस्ट क्रिकेट में 110 कैच अपने नाम किए हैं। पंत ने अपने 27वें टेस्ट मैच में कैचों का शतक लगाया है। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो टेस्ट में 100 कैच लेने वाले पंत 42वें विकेटकीपर हैं।

dhoni ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, 27 टेस्ट में पकड़े 100 कैच, धोनी को छोड़ा पीछे
पंत ने ये उपलब्धि अपने 26वें टेस्ट में हासिल की थी। उनसे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 36 टेस्ट मैचों में 100 शिकार किए थे। पंत ने ये रिकॉर्ड सिर्फ 24 साल की उम्र में बनाया था।

Related posts

Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के नानकमत्ता डेरा के प्रमुख जत्थेदार की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

Rahul

घाटी में बसे रोहिंग्या मुस्लिमों पर एक्शन लेने के मूड में केंद्र सरकार

Rahul srivastava

Indian Railways: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, गणेश उत्‍सव पर चलेंगी 266 स्‍पेशल ट्रेनें

Rahul