featured खेल

किदांबी श्रीकांत ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई भारत की जगह

किदांबी श्रीकांत किदांबी श्रीकांत ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई भारत की जगह

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने हुएल्वा में हुए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में हमवतन लक्ष्य सेन को मात देकर फाइनल मुकाबले में जगह पक्की की है। भारत के लिए यह है जीत एक ऐतिहासिक जीत से कम नहीं है। क्योंकि किदांबी श्रीकांत ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने इस चैंपियनशिप मुकाबले के फाइनल में जगह पक्की की है। खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीकांत ने 17-21, 21-14, 21-17 के अंतर से जीत हासिल की है। पहले राउंड में श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरे राउंड में श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए मुकाबले में बराबरी की। इसके बाद तीसरे राउंड में श्रीकांत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। यह मुकाबला अंत तक कड़ी टक्कर का बना रहा। इस शानदार जीत के बाद अब श्रीकांत रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में देखेंगे।

फाइनल में श्रीकांत की जीत भारत के लिए एक नया रिकॉर्ड होगी। इस चैंपियनशिप में भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को स्वर्ण पदक हासिल है। इस जीत के बाद श्रीकांत पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने इस मुकाबले में स्वर्ण पदक हासिल किया है। श्रीकांत की फाइनल में जगह बनाने के साथ ही भारत के लिए रजत पदक पक्का हो चुका है। श्रीकांत की काबिलियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन्होंने 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष सिंगल्स मुकाबले में रजत पदक हासिल किया था। इसके अलावा 

वर्ष 2016 दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।

Related posts

टीडीपी ने एनडीए से तोड़ा गठबंधन, कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का किया समर्थन: 10 हाइलाइट्स

piyush shukla

कैलाश सत्यार्थी के घर से नोबेल पुरस्कार हुआ चोरी

shipra saxena

ग्रीनहाउस गैसों की कटौती पर 150 देशों ने किया करार

shipra saxena