पिछले कई दिनों से जसप्रीत बुमराह को लेकर अफ़वाए चल रही थी कि वह T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे की नहीं । ऐसे में अब तमाम अटकलबाजियों के बीच अब यह कन्फर्म हो गया है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में इसी महीने शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
यह भी पढ़े
CBSE Board Exam 2022-23: दिसंबर में जारी होगी CBSE बोर्ड परीक्षा की डेट-शीट
BCCI ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर बुमराह के बाहर हो जाने की सूचना दी है। बोर्ड की मेडिकल टीम ने स्कैन रिपोर्ट आने के बाद बुमराह के बाहर होने की पुष्टि की। यह फैसला चोट का मूल्यांकन करने और विशेषज्ञों की राय लेने बाद लिया गया। आपको बता दें कि बुमराह पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं। माना जा रहा है कि उनको फिट होने में 4 से 6 महीने का समय लग सकता है।
ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।