खेल

IPL 2022 : लगातार चौथी बार हारा चेन्नई सुपर किंग्स, हैदराबाद ने 8 विकेट से हराया

ipl 2022 schedule IPL 2022 : लगातार चौथी बार हारा चेन्नई सुपर किंग्स, हैदराबाद ने 8 विकेट से हराया

IPL 2022 में शनिवार को खेले गए दिन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया है। SRH का सामने 155 का टारगेट था, जिसे टीम ने 17.4 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

यह भी पढ़े

सरकारी नौकरी : इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

ipl 2022 schedule IPL 2022 : लगातार चौथी बार हारा चेन्नई सुपर किंग्स, हैदराबाद ने 8 विकेट से हराया

 

लगातार दो हार के बाद इस टूर्नामेंट में हैदराबाद की पहली जीत रही। वहीं, चेन्नई की ये लगातार चौथी हार है। IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब CSK लगातार शुरुआती चार मैच हारी हो।

IPL फेज 2 नहीं खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर कार्रवाई करेगा BCCI, सितंबर से UAE में होगा IPL2021

इससे पहले CSK ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 154 रन बनाए। मोईन अली (48) टॉप स्कोरर रहे, जबकि अंबाती रायडू ने 27 और कप्तान रवींद्र जडेजा ने 23 रन की योगदान दिया। SRH के लिए वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने 2-2 विकेट चटकाए।

IPL2 IPL 2022 : लगातार चौथी बार हारा चेन्नई सुपर किंग्स, हैदराबाद ने 8 विकेट से हराया

दोनों टीमों के खिलाड़ी

CSK: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीश थीक्षना, मुकेश चौधरी।

IPL 1 IPL 2022 : लगातार चौथी बार हारा चेन्नई सुपर किंग्स, हैदराबाद ने 8 विकेट से हराया

SRH: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येन्सन, उमरान मलिक, टी नटराजन।

Related posts

IND vs NZ: टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, होगी टी20 और वनडे सीरीज में भिड़ंत

Rahul

यूएई में 19 सितंबर से खेलेंगे आईपीएल, 10 नवंबर को होगा फाइनल

Ravi Kumar

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफेन कॉन्सटेन्टाइन ने दिया इस्तीफा

mahesh yadav