featured खेल देश

भारतीय कप्तान विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 33 वां जन्मदिन, टीम को देंगे जीत का तोहफा

कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और विराट रिकॉर्ड, फोर्ब्स मैगजीन में बनाई जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कम आयु में ही शुरू कर दी थी। कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्द ही पहचान बनाने में कामयाब रहे। कोहली ने अंडर-19 विश्व कप मैं भारतीय टीम की कप्तानी की थी। कोहली के नेतृत्व में टीम ने अंडर-19 विश्व कप जीता था। इसके बाद कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना शुरू किया। लगातार टीम में अच्छे प्रदर्शन के कारण अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे। इसके बाद कोहली को टीम का कप्तान चुना गया। 

2011 विश्व कप में कोहली को अपने आदर्श खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के साथ खेलने का मौका मिला था। इसके बाद कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में बहुत से विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए। चाहे वह टेस्ट मैच में हो या वनडे में। 2019 के विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस विश्व कप में भारतीय टीम सर्वाधिक स्कोर के साथ नंबर एक पर कायम रही थी। इसके बाद अब विश्व कप 2021 टी20 में कोहली भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। आज ही के दिन भारतीय का टीम टी20 विश्व कप मुकाबला स्कॉटलैंड टीम से होना है। आज टीम की जीत कोहली के लिए बर्थडे गिफ्ट होगा। भारत अब तक तीन टी20 मैचों में से एक में जीत हासिल कर पाया है। अभी भारतीय टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए प्रयास बाकी हैं।

कोहली की कप्तानी की शुरुआत

कोहली साल 2014 में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने थे। इसके बाद कोहली के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए साल 2017 में कोहली को वनडे टीम का कप्तान भी बना दिया गया था। कोहली को यह कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के बाद मिली थी।कोहली ने अपनी कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज श्रीलंका से 2-1 से जीती थी। इसके बाद कोहली ने 2015 में टी20 में सर्वाधिक तेजी से एक हजार रन पूरे किए थे। विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 और वनडे अंतरराष्ट्रीय में 43 शतक हैं। कोहली सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में विश्व में तीसरे नंबर पर हैं। नंबर एक पर भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग है।

Related posts

बराला के पुत्र के मामले में सांसद सुब्रमण्यन स्वामी करेंगे पीआईएल

piyush shukla

किसान आंदोलन को लेकर बोले संजय राउत, कहा- केंद्र सरकार चाहें तो 5 मिनट में खत्म हो जाएगा प्रदर्शन

Aman Sharma

दिल्ली में अफ्रीकी मूल के युवक की हत्या

bharatkhabar