featured खेल

धर्मशाला में भारत – श्रीलंका का टी-20 मैच , बारिश का मंडराया साया , बिगड़ सकता है खेल !

Indian Cricket Team ODI Getty धर्मशाला में भारत - श्रीलंका का टी-20 मैच , बारिश का मंडराया साया , बिगड़ सकता है खेल !

पहले टी-20 में शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज धर्मशाला में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।

यह भी पढ़े

 

सरकारी नौकरी: 1141 पदों पर झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसायटी ने निकाली भर्ती, 14 मार्च तक करें अप्लाई

हालांकि दूसरे टी-20 में बारिश खेल का मजा बिगाड़ सकती है। मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। ऋतुराज गायकवाड भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम का हिस्सा बनाया गया है।

Indian team

 

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र

पहले टी-20 में रवींद्र जडेजा को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते देखा गया था। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि जडेजा बैटिंग में बहुत कुछ कर सकते हैं और आगे भी वह चौथे नंबर या टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे।

Indian Cricket Team ODI Getty धर्मशाला में भारत - श्रीलंका का टी-20 मैच , बारिश का मंडराया साया , बिगड़ सकता है खेल !

रोहित ने कहा था, ‘हम मध्यक्रम की कमियों के बारे में बात कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि जडेजा ने वापसी कर ली है। हम उनसे काफी उम्मीद करते हैं, इसलिए उन्हें टॉप ऑर्डर में मौका दिया। आगे भी वह भारत के लिए इस भूमिका में दिखते रहेंगे।’ श्रीलंका सीरीज में जडेजा ने चोट के बाद वापसी की है।

indian team tset match practice धर्मशाला में भारत - श्रीलंका का टी-20 मैच , बारिश का मंडराया साया , बिगड़ सकता है खेल !

ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में ये खिलाड़ी अपने बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे। वहीं, गेंदाबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टी-20 क्रिकेट में पिछले काफी मैचों में बुमराह वो कमाल नहीं दिखा पाए हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

श्रीलंका के लिए यह मैच नहीं होगा आसान

श्रीलंका को अगर भारत का 10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान रोकना है तो उसे इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी। शीर्ष क्रम के नहीं चल पाने और टीम के मेन स्पिनर्स महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा के टीम में ना होने से श्रीलंका पहले मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

lll धर्मशाला में भारत - श्रीलंका का टी-20 मैच , बारिश का मंडराया साया , बिगड़ सकता है खेल !

Related posts

योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा में नाकाम, दबंगों ने महिला से किया गैंगरेप फिर उतारा मौत के घाट

rituraj

चाबहार परियोजना को रुहनी ने दिखाई हरी झंड़ी, भारत के लिए बहुत खास है ये परियोजना

Breaking News

दिल्ली के सीएम बोले, केजरीवाल अड़ियल हो सकता है, हिंसक नहीं

Vijay Shrer