featured खेल

IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज की अपने नाम, पंत ने जड़ा नाबाद शतक

92931195 IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज की अपने नाम, पंत ने जड़ा नाबाद शतक

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबला खेल गया। इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।

ये भी पढ़ें:-

Vice President Election 2022: मार्गरेट अल्वा होंगी विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, शरद पवार ने किया ऐलान

इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले बैटिंग करते हुए 260 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने दमदार शतक जड़ा। वहीं हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिया।

IND vs ENG Live Streaming Details- When And Where To Watch India vs England  3rd ODI Live In Your Country? India Tour Of England 2022, 3rd ODI

 

टीम इंडिया की शुरुआत रही खराब
इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। ओपनर शिखर धवन महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित 17 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली भी 17 रन बना पाए। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 16 रन बनाए।

India vs England, 3rd ODI Preview: Focus On India's Batting In Series  Decider | Cricket News

टीम इंडिया के लिए पांड्या और पंत ने मजबूत साझेदारी निभाई और भारत को जीत की ओर बढ़ाया। इसके बाद पांड्या 55 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 10 चौके जड़े। पंत ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 113 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 125 रन बनाए। जबकि रविंद्र जडेजा 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की पारी के दौरान इंग्लैंड के लिए टॉपले ने 7 ओवरों में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला। वहीं ओवर्टन और कार्से ने भी एक-एक विकेट लिया।

 

india vs england live score 1st odi 1657639763 IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज की अपने नाम, पंत ने जड़ा नाबाद शतक

इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 45.5 ओवरों में ऑल आउट होने से पहले 259 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए कप्तान जोस बटलर ने 60 रनों की पारी खेली। उन्होंने 80 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के लगाए। ओपनर खिलाड़ी जेसन रॉय ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए। लिविंगस्टोन ने 27 रनों का योगदान दिया। डेविड विले ने 18 रनों का योगदान दिया।

भारतीय गेंदबाजी
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी निकाले। मोहम्मद सिराज ने 9 ओवरों में 66 रन देकर 2 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने 9.5 ओवरों में 60 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। रविंद्र जडेजा को भी एक सफलता मिली।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा साथ काम करके अमेरिका के सपने को पूरा करेंगे

shipra saxena

सचिवों के तबादले को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिया आड़े हाथ

shipra saxena

शव मिलने के बाद परिजनों ने जताई रेप के बाद हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों ने किया हंगामा

Ankit Tripathi