featured खेल

हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, दो दशक के करियर को कहा अलविदा

harbhajan singh हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, दो दशक के करियर को कहा अलविदा

इंडियन क्रिकेट टीम में टर्बनेटर के नाम से जाने जाने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लंबे इंतजार के बाद आखिर का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 23 दिसंबर 2021 को हरभजन सिंह ने घोषणा करते हुए अपने करीब दो दशक के करियर से अलविदा कह दिया। गौरतलब है कि 41 वर्षीय हरभजन सिंह ने 2016 में भारत की तरफ से आखरी इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। 

हरभजन सिंह के भारतीय क्रिकेट इतिहास की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहली हैट्रिक लगाने वाले भज्जी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में ऐतिहासिक जीत के लिए शानदार गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं है। इसी के साथ 2007 में T20 और 2011 में वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ऐतिहासिक जीत के पीछे हरभजन सिंह का खास योगदान रहा है। 

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई 1980 में पंजाब के जालंधर में हुआ था। 1998 में गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह ने अपने करियर का आगाज किया। वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में हरभजन सिंह को पहली बार खेलने का मौका मिला। हरभजन सिंह टेस्ट और वनडे में अपनी गेंदबाजी से जो परचम लहराया शायद ऐसा गेंदबाज अभी तक नहीं आया। भज्जी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में 32 विकेट लेकर जीत में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। 

हरभजन ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान भारत की तरफ से 103 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने कुल 417 विकेट हासिल किए। हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान 15 टेस्ट मैच में करीब 5 से अधिक पर विकेट हैट्रिक लगाई है। वहीं हरभजन सिंह ने 236 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 269 विकट हासिल की। वही 28 T20 इंटरनेशनल मैच के दौरान भज्जी ने अपने नाम 25 विकेट किए हैं।

Related posts

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

mahesh yadav

क्या पूर्ण राज्य का मांग सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट है ?

Breaking News

विरोध प्रदर्शन के दौरान वाटर कैनन की चपेट में आए भाजपा सांसद मनोज तिवारी, अस्पताल में भर्ती

Neetu Rajbhar