featured खेल

टी-20 वर्ल्ड कप- 2021 का शेड्यूल जारी, 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भारत का पहला मुकाबला

859650 t20worldcup टी-20 वर्ल्ड कप- 2021 का शेड्यूल जारी, 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भारत का पहला मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का एलान हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउन्सिल ने टी-20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का एलान किया है। भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

टी-20 वर्ल्ड कप- 2021 का शेड्यूल जारी

टी 20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउन्सिल ने टी20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का एलान किया है। भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही को इस वर्ल्ड कप के ग़्रुप 2 में रखा गया है।  टीम इंडिया का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को होगा। न्यूजीलेंड के साथ भारत दूसरा मैच खेलेगा। तालिबान के कब्जे में आ चुका अफगानिस्तान 25 अक्टूबर को शारजाह में इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेगा। 3 नवंबर को टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी।

17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाना है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को खेला जाएगा। 14 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल होगा। वहीं 15 नवंबर को फाइनल के लिए रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान से दुबई में 24 अक्टूबर को होगा। कोरोना महामारी की वजह से भारत में होने वाला यह टूर्नामेंट अब ओमान और यूएई में खेला जाना है।

पहले दौर में 8 क्वालिफाइंग टीमें लेंगी भाग

इस टूर्नामेंट के पहले दौर में 8 क्वालिफाइंग टीमें भाग लेंगी। इन 8 टीमों में से 4 टीमें सुपर 12 दौर में पहुंचेंगी। प्रारंभिक दौर में 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है. टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।

आबु धाबी में खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल

वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल अबु धाबी में खेला जाएगा। 10 नंबर को पहला सेमीफाइनल के बाद 11 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे हैं। वर्ल्ड कप को लेकर खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह बना हुआ है।

ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में 8 टीमों ने बनाई सुपर 12 में जगह

ग्रुप 1 और ग्रुप 2 दोनों को मिलाकर कुल आठ टीमें पहले ही सुपर 12 में अपनी जगह बना चुकी हैं। अब सुपर 12 में जगह बनाने के लिए आठ टीमें पहले राउंड में क्वालिफायर मुकाबले खेलती नजर आएंगी। ग्रुप-1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज के साथ राउंड 1 ग्रुप ए का विजेता और राउंड 1 ग्रुप बी का उपविजेता शामिल हैं। वहीं ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के साथ राउंड 1 ग्रुप बी का विजेता और राउंड 1 ग्रुप ए का उपविजेता शामिल हैं। वहीं ग्रुप-2 में आयरलैंड-नीदरलैंड और श्रीलंका-नामीबिया के बीच 18 अक्टूबर को अबू धाबी में मुकाबले खेले जाएंगे। दोनों ही ग्रुप की टॉप दो टीमें बाकी की आठ टीमों के साथ मिलकर दूसरे राउंड में शिरकत करेंगी।

पिछली बार वेस्टइंडीज ने जीता था खिताब

टी 20 वश्व कप 2016 के बाद पहला कप होगा। पिछली बार वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने सुपर-10 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी। सेमीफाइनल में भारत को विंडीज के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

Related posts

सीएम रावत ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी

Rani Naqvi

कोरोना महामारी के बीच विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने उन्नाव वासियों को दी सौगात

sushil kumar

सरकारी नौकरी का झांसा देकर करते थे ठगी, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दबोचा

Aman Sharma