featured खेल

Afghanistan Practice Match Cancel: वीजा में देरी के कारण रद्द हुआ अफगानिस्तान का अभ्यास मैच

icc

Afghanistan Practice Match Cancel || अंतरराष्ट्रीय खेल परिषद यानी आईसीसी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप से पहले अफगानिस्तान में अभ्यास मैच होना है। लेकिन वीजा प्राप्त होने में देरी के कारण अभ्यास मैच को रद्द कर दिया गया है। 

जारी बयान में आईसीसी ने आगे कहा है कि इंग्लैंड और यूएई के लिए अभ्यास मैचों को पुनः निर्धारित किया जाएगा। जारी विज्ञप्ति में आगे लिखा हुआ है कि ‘आवश्यक वीजा प्राप्त होने में देरी की वजह से अफगानिस्तान टीम अब तक वेस्टइंडीज नहीं पहुंची है। अब इस मुद्दे को हल करने का प्रयास जारी है। इंग्लैंड और संयुक्त अरब अमीरात के बीच अभ्यास मैचों के लिए नया अपडेट जल्द अपडेट किया जाएगा। 

ये अभ्यास मैच हुए रद्द

वीजा में देरी के कारण आईसीसी ने 10 जनवरी को वार्नर पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट किट्स एंड नेविस में वार्म-अप मैच और सेंट पॉल में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 12 जनवरी के मैच दोनों को रद्द कर दिया गया है। इंग्लैंड अब 11 जनवरी को कोनारी क्रिकेट सेंटर में यूएई से खेलेगा।

आईसीसी ने ये कहा

आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने एक बयान में कहा है कि, ‘समस्या को हल करने के लिए और टीम को यात्रा करने की अनुमति देने के लिए हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हालांकि इसी बीच हमने अभ्यास कार्यक्रम को पुनः निर्धारित कर दिया है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस क्षेत्र की टीमें 14 जनवरी को टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अपनी तैयारी जारी रख सकें।”

14 जनवरी से शुरू हो रहे हैं टूर्नामेंट

14 जनवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है आगामी सीजन में अफगानिस्तान को पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी के साथ ग्रुप सी में रखा गया है। टूर्नामेंट में 16 टीमें 22 दिनों में 48 मैच खेलेगी। इनका फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा। 

Related posts

नए साल के जश्न में पी कर मदहोश होना पड़ेगा महंगा, सुरक्षा के लिहाज से की गई ‘टाइट व्यवस्था’

Trinath Mishra

Breaking News

भारी बारिश की वजह से तीन मकान ढहे, हादसे में हुई तीन की मौत

rituraj