featured खेल

मिताली राज ने रचा इतिहास, एक दिन में बनाए दो बड़े रिकॉर्ड

mitali raj मिताली राज ने रचा इतिहास, एक दिन में बनाए दो बड़े रिकॉर्ड

पिछले 22 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट पर अपनी धाक जमा चुकी मिताली ने इतिहास रच दिया है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में कप्तान मिताली राज ने इतिहास रचा।

मिताली ने खेली कप्तानी पारी

बता दें कप्तान मिताली राज 75 रन की नाबाद पारी खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन(10,337) बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इतना ही नहीं मिताली राज ने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाते हुए भारत को चार विकेट से जीत भी दिलाई।

सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं मिताली

38 साल की मिताली अपनी इस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं। मिताली ने इंग्लैंड की चार्लोट एडवडर्स को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 10273 रन हैं। इसी सूची में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 7849 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। मिताली ने टेस्ट में 669, वनडे में 7304 और टी20 इंटरनेशनल में 2364 रन बनाए।

वनडे इंटरनेशनल में सबसे सफल कप्तान बनीं

यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में मिली जीत के बाद मिताली राज सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल जीतने वाली कप्तान बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ब्लेंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा। क्लार्क ने 101 वनडे में कप्तानी की थी, जिसमें उन्होंने 83 जीते थे और 17 हारी थीं। वहीं 84वीं वनडे जीत के साथ अब इस रिकॉर्ड को मिताली ने अपने नाम कर लिया है। मिताली ने ये कमाल अपनी कप्तानी के 140वें वनडे में किया।

मिताली बनीं अर्धशतकों की ‘रानी’

बता दें कि 16 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली मिताली राज ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 साल पूरे किए हैं। सचिन तेंदुलकर के अलावा 22 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली वो दूसरी खिलाड़ी हैं। मिताली अब महिला क्रिकेटरों के बीच सफल रनचेज में सबसे ज्यादा 18 अर्धशतक जमाने वाली बल्लेबाज हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है।

Related posts

पार्टी में बनी हुई है केजरीवाल की पकड़, एक बार फिर केजरीवाल बने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक

Neetu Rajbhar

बीजेपी के सहयोगी सांसद ने वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत पर लगाये गंभीर आरोप..

Rozy Ali

आज रात आसमान से होगी उल्का पिंडों की बारिश, देखना बिल्कुल न भूलें..

Rozy Ali