featured खेल

IPL-2022: अगले सीजन से खेलेंगी 10 टीमें, रिटेन हो सकेंगे इतने खिलाड़ी !

UAE में होंगे IPL के बचे हुए मैच,BCCI ने की पुष्टि, जाने कब से शुरू होंगे

BCCI ने IPL में दो नई टीमें शामिल करने का मन बना लिया है। जिसके लिए अगले महीने अगस्त में बोली की प्रक्रिया शुरू होगी। अगले सीजन में दो नई टीमों को शामिल किया जाना है। जिससे BCCI को बड़ी कमाई होने की उम्मीद है।

अगले सीजन से 2 टीमें और…

बता दें कि अबतक IPL में 8 टीमें खेलती आ रही हैं। वहीं अगले सीजन से 2 टीमों के शामिल होने से अब टीम की संख्या 10 हो जाएगी। खबरों के मुताबिक अगस्त में BCCI 2 नई टीमों का टेंडर निकाल सकता है। वहीं अक्टूबर तक IPL की दो नई टीमें मिल सकती हैं। जहां गोयनका और अदानी ग्रुप टीमें खरीदने में सबसे आगे हैं।

बोर्ड ने तैयार किया ब्लूप्रिंट

बताया जा रहा है कि बोर्ड ने खिलाड़ियों के रिटेंशन, फ्रेंचाइजी टीमों की बजट राशि और मीडिया अधिकारों के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। दो नई टीमों के शामिल होने के बाद मैचों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में बोर्ड अगले साल जनवरी में मीडिया अधिकार को लेकर टेंडर निकाल सकता है।

खिलाड़ियों को रिटेन करने का बदला नियम

वहीं दिसंबर में BCCI मेगा ऑक्शन कर सकता है। यानी खिलाड़ियों की नए सिरे से खरीद-फरोख्त की जाएगी। जहां हर टीम चार खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी। लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई है। जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा, उसमें तीन देशी और एक विदेशी खिलाड़ी होना चाहिए। नहीं तो दो देशी और दो विदेशी खिलाड़ी होना जरूरी है।

5 करोड़ का किया गया इजाफा

बता दें BCCI ऑक्शन के दौरान टीमों की सैलरी बढ़ोतरी करने जा रहा है। पहले एक फ्रेंचाइजी को 85 करोड़ रुपये मिलते थे। लेकिन अब इसमें पांच करोड़ का इजाफा किया गया है। जो कुल मिलाकर इस धनराशि को 90 करोड़ कर दिया गया है। वहीं अगर 10 टीमों की बात की जाए तो 50 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी।

50 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

IPL की एक टीम में 25 खिलाड़ी होते हैं, लेकिन 2 नई टीमों के जुड़ने के बाद अधिकतम 50 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा। एक टीम में ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ी रह सकते हैं। ऐसे में इन दोनों नई टीमों में 34 देशी और 16 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।

Related posts

आखिरी टेस्ट मैंच की आखिरी पारी में कुक ने ठोका एक और अर्द्धशतक

mahesh yadav

उपनेता प्रतिपक्ष करन महरा बोले- 5 साल में BJP ने नहीं किए विकास, अब लगा रहे आरोप

Saurabh

हरिद्वार: पतंजलि योगपीठ में कोरोना का कहर, 83 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

pratiyush chaubey