featured खेल

18 जुलाई से शुरू होगी भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज, सौरव गांगुली ने की पुष्टी

श्रीलंका दौरे पर यह खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का कप्तान, रिपोर्ट आई सामने

भारत और श्रीलंका के बीच होने जा रही वनडे और T20 सीरीज की ताऱीख आखिरकार फाइनल हो गई है। दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जुलाई को खेला जाएगा। जिसकी पुष्टी BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की है।

18 जुलाई से श्रीलंका दौरे की शुरुआत

टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 18 जुलाई को होगी, जो पहले 13 जुलाई से होनी थी। इसके बाद 20 जुलाई को दूसरा और 23 जुलाई को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। बता दें श्रीलंका के बल्लेबाज कोच ग्रेंट फ्लावर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद टीम के सभी सदस्यों का फिर से कोरोना टेस्ट किया गया।

शिखर के हाथ में कमान

इस दौरे पर टीम का कप्तान विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन को बनाया गया है। वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही टीम में कई नए युवा चेहरे देखने को मिलेंगे। जिनका IPL में शानदार प्रदर्शन रहा है।

टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शिखर धवन, पृथ्वी शॉ,  ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन, मनीष पांडे, संजू सैम्सन जैसे युवाओं के कंधों पर होगी। तो गेंदबाजी का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी और वरुण चक्रवर्ती पर होगा।

राहुल द्रविड़ होंगे नए कोच

बता दें इस दौरे पर पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टीम का कोच बनाया गया है। दरइसल उस दौरान टीम इंडिया के मेन कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड में विराट कोहली की टीम के साथ होंगे। जिसके चलते राहुल द्रविड़ दूसरे दर्जे की टीम इंडिया के कोच होंगे।

Related posts

लोगों को अब नहीं लेनी पड़ेगी बिल्डर से महंगी बिजली, विद्युत नियामक आयोग ने बिजली कनेक्शनों को लेकर जारी की नई नियमावली

Aman Sharma

सुनहेरा मौका चांद पर टॉयलेट बनाएं और नासा से पाएं लाखों..

Mamta Gautam

कर्नाटक सरकार ने दिए सामाजिक विज्ञान की किताब से कुछ सामग्री हटाने के निर्देश, जानें क्या है वजह

Aman Sharma