featured देश

केबिन-क्रू की गलती से स्पाइसजेट में बजा राष्ट्रगान, नहीं खड़े हो पाए यात्री

spicejet 1 केबिन-क्रू की गलती से स्पाइसजेट में बजा राष्ट्रगान, नहीं खड़े हो पाए यात्री

नई दिल्ली। सिनेमाघरों में राष्ट्रगान तो आपने कई बार बजते हुआ सुना होगा लेकिन रविवार (23-4-17) को प्राइवेट प्लेन में राष्ट्रगान बजाए जाने का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि जब से राष्ट्रगान बजा तो यात्री सीट बेल्ट से बंधे थे जिसकी वजह से वो खड़े नहीं हो पाए।

spicejet 1 केबिन-क्रू की गलती से स्पाइसजेट में बजा राष्ट्रगान, नहीं खड़े हो पाए यात्री

दरअसल ये पूरा मामला 18 अप्रैल का है। जहां पर स्पाइसजेट की फ्लाइट तिरुपति से हैदराबाद जा रही थी और लैंडिंग के दौरान इस तरह की घटना घटी। खबर के मुताबिक जब यात्री सीट बेल्ट से बंधे हुए थे उसी समय प्लेन के पैसेंजर अड्रेस सिस्टम पर राष्ट्रगान बजने लागा। लेकिन सीट से बंधे होने की वजह से कोई भी खड़ा नहीं हो सका। इसके बाद प्लेन में सवार एक यात्री ने एयरलाइंस कंपनी प्रबंधन से शिकायत की है।

वहीं फ्लाइट में सवार एक यात्री पुनित तिवारी ने बताया हम हैरान रह गए जब लैंडिंग से पहले राष्ट्रगान बजने लगा और यात्रियों को सीट बेल्ट पहने रखने के लिए पायलट के निर्देशों का पालन करने के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद बीच में ही केबिन क्रू के एक सदस्य ने राष्ट्रगान को बंद कर दिया। वहीं इस पूरे मामले पर स्पाइसजेस की ओर से कहा गया है कि फ्लाइट में सवार एक क्रू ने प्ले लिस्ट में एक गलत नंबर दबा दिया था जिससे कि राष्ट्रगान बजना शुरु होगा।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2016 में आदेश देते हुए कहा था सिनेमाघरों में फिल्मों को दिखाने से पहले राष्ट्रगान का फुल वर्जन चलाया जाए और इसके साथ ही स्क्रीन पर तिरंगा दिखाया जाए। इसके साथ ही राष्ट्रगान के बजते समय हॉल में सभी लोग राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हों।

Shipra केबिन-क्रू की गलती से स्पाइसजेट में बजा राष्ट्रगान, नहीं खड़े हो पाए यात्री (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

योगी सरकार का बड़ा फैसला, जहरीली शराब के कारण मौत होने पर दोषियों को होगी फांसी

Rani Naqvi

गोवा में सियासी उठापटक शुरु, कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

mahesh yadav

शुद्धि संस्कार के बाद अब हरिद्वार में होगा मुलायम सिंह यादव का अस्थिविसर्जन, नहीं होगी तेरहवीं

Neetu Rajbhar