Breaking News featured देश

राहुल गांधी की रैली में चले लात -घूंसे , एसपीजी कमांडो से हुई मारपीट

SPG commandos had assaulted in Rahul Gandhi rally राहुल गांधी की रैली में चले लात -घूंसे , एसपीजी कमांडो से हुई मारपीट

बरेली। कभी जूता चलता है तो कभी होता है हंगामा। लेकिन रैली तो फिर भी चलती रहती है। हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सीतापुर रैली में उन पर एख शख्स ने जूता फेंका तो वहीं बुधवार को उनकी बरेली रैली के दौरान कांग्रेस नेता अमजद सलीम और एसपीजी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई जिससे कि रैली में हंगामा हो गया।

spg-commandos-had-assaulted-in-rahul-gandhi-rally

दरअसल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रोड शो कर रहे थे इसी दौरान अचानक हंगामा शुरु हो गया। खबर के अनुसार जब राहुल गांधी की रोड शो बरेली के बड़े बाजार पहुंचा तो वहां पर कांग्रेस अमजद सलीम राहुल गांधी को माला पहनाने पहुंचे। लेकिन एसपीजी कमांडो ने उन्हें ऐसा करने से रोका और दोनों के बीच काफी बहस शुरु हो गई और मारपीट करने लगे। जिसके बाद राहुल गांधी ने बीच में आकर मामले को शांत कराया और रैली को आगे बढ़ाया।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी की रैली में इस तरह का हंगामा हुआ हो। इससे पहले भी राहुल की रैली में कई बार हंगामा हो चुका है। दिल्ली तक की किसान यात्रा के दौरान राहुल गांधी अपने समर्थकों के साथ उत्तर प्रदेश के सीतापुर पहुंचे थे और उन्होंने जैसे ही अपना रोड शो शुरु किया एक जूता अचानक उनकी तरफ उछलता हुआ आया और मिनी बस से टकराता हुआ राहुल की बजाय जितिन प्रसाद के हाथ पर लगा और नीते गिर गया। जब तक इस घटना को आस-पास खड़े सिक्योरिटी गार्ड समझ पाते तब तक ये जूता कांग्रेस के नेता जितिन प्रसाद को लग चुका था।

गिरफ्तार हुए शख्स ने अपना नाम हरिओम मिश्र बताया था और पूछताछ में कहा था कि उसने राहुल पर इसलिए जूता मारा क्योंकि 60 साल से इन लोगों ने देश को गर्त में डाल दिया है। ये कह रहे थे किसानों के कर्ज माफ, बिजली माफ। लेकिन 60 साल जब सत्ता में राज किया तब इन्होंने इंसाफ क्यों नहीं किया? 2 साल हो गया है पत्रकारिता करते हुए इतना परेशना हो चुका है जिसका जबाव नहीं।

Related posts

बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना के 12787 नए मामले , 48 की मौत

sushil kumar

छत्तीसगढ़ में 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

bharatkhabar

SC-ST एक्ट के खिलाफ सवर्णों का भारत बंद आज, MP के कई जिलों में धारा 144 लागू

mahesh yadav