देश

भाजपा यूपी प्रदेश अध्यक्ष का पद को लेकर अटकलें तेज, योगी ने की अमित शाह से चर्चा

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली में भाजपा के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इसमें सबसे अहम चर्चा पार्टी में नए प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर बतायी जा रही है। केशव प्रसाद मौर्य को उपमुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद इस पद पर किसी अन्य नेता को जिम्मेदारी सौंपने की चर्चाएं तेज हैं। इसके अलावा गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट से उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की बात कही जा रही है।

Yogi ji भाजपा यूपी प्रदेश अध्यक्ष का पद को लेकर अटकलें तेज, योगी ने की अमित शाह से चर्चा

गौरतलब है कि भाजपा में पार्टी में एक व्यक्ति एक पद का ही प्रचलन है। इसलिए केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री बनने के साथ ही यह अटकलें शुरू हो गयी थीं कि शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पद पर किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते हैं, जिसकी छवि न सिर्फ अच्छी और जुझारू छवि वाले नेता के रूप में हो, बल्कि संगठन में उसकी मजबूत पकड़ हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि पार्टी संगठन और सरकार के बीच में बेहतर तालमेल की बदौलत ही वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा दमदार प्रदर्शन कर पायेगी। इसलिए इस दिशा में अभी से काम होना जरूरी है। इसके साथ ही संगठन और सरकार के बीच में अच्छे रिश्तों से जहां टकराव की स्थिति नहीं पैदा होगी, वहीं कार्यकर्ताओं के बीच भी अच्छा सन्देश जायेगा।

Related posts

बिहार में डॉक्टर के सामने पत्नी के साथ गैंग रेप, नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़

Rani Naqvi

थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चो ने लिखा भावुक पत्र, ‘जन्मदिन की पार्टी देना मत भूलना’

mohini kushwaha

CBI अधिकारी एमके सिन्हा ने अजीत डोभाल पर लगाए आरोप, कहा आस्थाना के खिलाफ जांच में दे रहे थे दखल

mahesh yadav