Breaking News यूपी

संगम तट पर हुआ विशेष पूजन, पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

संगम तट पर हुआ विशेष पूजन, पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

प्रयागराज: रविवार को गंगा दशहरा देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जा रहा है। इस दौरान लोग गंगा नदी में स्नान करके पूजन अर्चन कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा संगम तट पर भी दिखाई दिया, जहां साधु संतों के साथ केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी मौजूद रहीं।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने किया पूजन

गंगा दशहरा के मौके पर संगम तट पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधि और अध्यक्ष मौजूद रहे। इस दौरान मां गंगा का पूजन अर्चन भी किया गया। अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने पूजा अर्चना की। उनके साथ महामंत्री महंत हरि गिरी और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

कोरोना से देश को मिले निजात

कोरोना महामारी का भयंकर रूप पूरा देश पिछले एक साल से देख रहा है। गंगा दशहरा के मौके पर संगम में स्नान करने के बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पूजा अर्चना की। गंगा आरती के बाद उन्होंने देश से कोरोना को निजात मिले, यह कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि संगम से उनका बहुत पुराना नाता रहा है। 1980 से यहां से जुड़ी हुई हैं और मां गंगा की कृपा सदा मिलती रहती है। यह पूजन आगामी 2024 के आगामी कुंभ के सफल आयोजन को लेकर भी किया गया।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक कदम: एक हफ्ते में ट्रक हादसे की जांच और 45 दिन में ट्रायल होगा पूरा

bharatkhabar

ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज

Samar Khan

रेस्टोरेंट इंडस्ट्री के लिए सरकार का तोहफा, अब पर्यटन विभाग से अनुमति नहीं लेने की जरूरत

Trinath Mishra