Breaking News featured यूपी

UP: विदेश जाने वालों के लिए बनेंगे स्‍पेशल वैक्‍सीनेशन बूथ, सीएम योगी ने दिए निर्देश  

UP: विदेश जाने वालों के लिए बनेंगे स्‍पेशल वैक्‍सीनेशन बूथ, सीएम योगी ने दिए निर्देश  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें उन्‍होंने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में अधिकारियों को ‘ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट’ पॉलिसी को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि, बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न होने पाए। इसके लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं।

टेस्टिंग प्रक्रिया जारी रखने के निर्देश

सीएम योगी ने आवागमन को सुचारु बनाए रखने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए व्यापक रूप से पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि, टेस्टिंग की प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से चलती रहनी चाहिए।

सूबे के मुखिया ने कहा कि, संक्रमण को नियंत्रित रखने के लिए पर्याप्त संख्या में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए। ब्लैक फंगस के मरीजों को केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई दवाओं के अतिरिक्त, विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार वैकल्पिक दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों के संपर्क मार्ग के सुदृढ़ीकरण के निर्देश   

उन्‍होंने कहा कि, नगर निकायों में स्थित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सम्पर्क मार्ग के सुदृढ़ीकरण का कार्य नगर विकास विभाग द्वारा कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केन्द्रों के सम्पर्क मार्ग के सुदृढ़ीकरण का कार्य ग्राम्य विकास विभाग और पंचायती राज विभाग द्वारा कराया जाए।

विदेश जाने वालों का हो वैक्‍सीनेशन

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि, प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन के लिए योजनाबद्ध एवं प्रभावी ढंग से कार्यवाही की जानी चाहिए। ग्रामीण जनता को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्‍होंने कहा कि, प्रदेश से पढ़ाई, नौकरी अथवा खेल प्रतियोगिताओं के लिए विदेश जाने वाले लोगों के वैक्सीनेशन के लिए जिला अस्पतालों में स्पेशल बूथ बनाए गए हैं।

Related posts

‘डांसर अंकल’ के डांस मूव्स की कायल हुई ये विदेशी लड़की, साथ में पोस्ट की वीडियो

rituraj

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा का B’DAY आज, शेयर की ऐसी फोटो कि झूम उठे फैंस

Shailendra Singh

बंगाल चुनाव से पहले ‘सत्यजीत रे’ पुरस्कार की घोषणा, केंद्र सरकार ने किया ऐलान कलाकारों से की मुलाकात

Yashodhara Virodai