Breaking News #Meerut featured देश बिहार राज्य

दीपावली और छठ पर छोड़ें घर जाने की चिंता, रेलवे ने की विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा

train दीपावली और छठ पर छोड़ें घर जाने की चिंता, रेलवे ने की विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा

अगर आप दीपावली और छठ में अपने घर जाना चाहते हैं तो परेशान न हों. क्योंकि आपके लिए खुशखबरी है. आप भी अपने गांव जाने की तैयारी कर लें. भारतीय रेलवे से ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिलने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने झारखंड और बंगाल ट्रेन से बिहार के लिए कम से कम 13 ट्रेनें चलाने का एलान किया है.

रेलवे बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिमी बंगाल के लाखों यात्रियों के लिए सैकड़ों विशेष ट्रेनें चला रहा है. इस बीच दीपावली और छठ त्योहार को देखते हुए रेल यात्रियों की जरूरत को ख्याल रखते हुए रेलवे ने अब क्लोन ट्रेनें रेल पटरी पर दौड़ाने की घोषणा की है.

इसका दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्री लाभ उठा सकेंगे. क्योंकि इन ट्रेनों का स्टॉपेज दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद और साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर भी होगा. जाहिर है जो यात्री गाजियाबाद के वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहते हैं, वो इन दोनों स्टेशनों पर उतर कर अपने-अपने घर जा सकेंगे. इतना ही नहीं वो इन दोनों स्टेशनों से सफर की शुरुआत भी कर सकते हैं.

दिल्ली-एनसीआर के इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनें

ज्यादातर क्लोन ट्रेनें दिल्ली के साथ गाजियाबाद और साहिबाबाद में भी रुकेंगी। इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के साथ गाजियाबाद, और दादरी में रहने वाले लाखों लोगों का काफी राहत मिलेगी। इन स्पेशल ट्रेनों में 20 ट्रेनें वाया गाजियाबाद होते हुए लखनऊ, पटना, कानपुर और दरभंगा रूट पर चलेंगी। अधिकांश ट्रेनें गाजियाबाद और साहिबाबाद में रुकेंगी।

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष ट्रेन (04448)

आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी विशेष ट्रेन (04450)

सहारनपुर-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन (04502)

लखनऊ-सीतामढ़ी विशेष ट्रेन (04202)

बरेली-बेतिया विशेष ट्रेन (04302)

हरिद्वार-सहरसा विशेष ट्रेन (04304)

बरेली-मधुबनी विशेष ट्रेन (04306)

दक्षिण पूर्व रेलवे ने शुक्रवार (6 नवंबर, 2020) को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दीपावली और छठ के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ ज्यादा न हो, इसलिए उसने पूरी तरह से आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें हटिया से इस्लामपुर, हटिया से पूर्णिया कोर्ट, टाटानगर से दानापुर और रांची से पटना के बीच चलेंगी. साथ ही 5 वन-वे स्पेशल ट्रेनें भी चलायी जायेंगी.

08624/08623 हटिया-इस्लामपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन

08626/08625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया स्पेशल ट्रेन

08183/08184 टाटानगर-दानापुर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन

02364/02363 रांची-पटना-रांची स्पेशल ट्रेन

02363 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन

Related posts

अल्मोड़ा: पौधारोपण अभियान को लेकर बैठक, 4.50 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य

pratiyush chaubey

पुलिस ने विदेशी शराब के साथ 7 किलो चांदी की बरामद

kumari ashu

पीएम मोदी का पता बदला, रेस कोर्स रोड का नाम हुआ लोक कल्याण मार्ग

bharatkhabar