featured यूपी

रक्षाबंधन के लिए यूपी सरकार ने की विशेष तैयारी, परिवहन विभाग चलाएगा 11000 बसें

रक्षाबंधन के लिए यूपी सरकार ने की विशेष तैयारी, परिवहन विभाग चलाएगा 11000 बसें

लखनऊ: रक्षाबंधन का पर्व आने वाला है, उसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार 22 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा, यूपी सरकार की तरफ से इस दिन कई विशेष इंतजाम किए गए हैं।

परिवहना विभाग ने सबसे पहले अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए रक्षाबंधन के दिन 11500 बसें चलाने की तैयारी की है।अलग-अलग रास्तों पर इनका संचालन किया जाएगा। यह व्यवस्था 20 अगस्त से ही शुरू हो जाएगी। त्योहार में लोग एक जगह से दूसरी जगह भारी संख्या में आते जाते हैं। आने वाले लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े, इसके लिए परिवहन निगम प्रशासन की तरफ से यह तैयारी की जा रही है।

वहीं महिला यात्रियों की बात करें तो रक्षाबंधन के दिन उन सभी को मुफ्त यात्रा करने का भी मौका मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ में 1050 बस और उत्तर प्रदेश रोडवेज की 9 हजार से अधिक बस हैं। इनमें से मौजूदा समय में 90% से अधिक बसें ठीक-ठाक चल रही हैं, जिनमें अभी किसी तरह की गड़बड़ी है उन्हें भी जल्द ही बेहतर करके सड़क पर उतारने की योजना है। यह विशेष से बसों का संचालन 20 अगस्त से शुरू होगा, जो 25 अगस्त तक जारी रहेगा। जिन रास्तों पर ज्यादा आवागमन होगा, वहां अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।

Related posts

चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण रुका, तकनीकि खराबी बताई वजह

bharatkhabar

बेटी की शादी का सपना संजोए पिता की हुई दर्दनाक मौत

piyush shukla

पी.चिदम्बरम के बेट कार्तिक चिदम्बरम को खाली करना होगा जोरबाग का आवास

bharatkhabar