धर्म

शनि अमावस्या पर विशेष: ऐसे प्रसन्न होते हैं शनिदेव, जानें विधियां

shani devta ki puja vidhi शनि अमावस्या पर विशेष: ऐसे प्रसन्न होते हैं शनिदेव, जानें विधियां
  • धार्मिक डेस्क, भारत खबर

नई दिल्ली। अमावस्या की तिथि शनिवार को पड़ रही है. जिसे धार्मिक दृष्टि से बेहद शुभ माना जा रहा है. शनिवार के दिन अमावस्या पड़ने को शनैश्चरी अमावस्या के नाम से पहचाना जाता है. बता दें, इस बार शनैश्चरी अमावस्या 4 मई को पड़ रही है. यह दिन शनि देव की उपासना के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन कुंडली में शनि देव से जुड़े जितने भी दुष्प्रभाव होते हैं वो इस दिन उनकी पूजा पाठ करने से दूर होते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस शनि अमावस्या शनिदेव की कृपा पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये उपाय.

शनि अमावस्या के दिन ऐसे करें पूजा-

सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें. इसके बाद घर या मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा करें. अगर आप भी इस मान्यता को मानते हैं कि घर में शनि देव की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए तो सच्चे मन से शनि देव का ध्यान करें. याद रखें शऩि देव की पूजा करते समय हमेशा सरसों के तेल का दीया जलाएं. शनिदेव को नीले फूल अर्पित करने से भी वो शीध्र प्रसन्न होते हैं.

शनि अमावस्या पर करें इन मंत्रों का जप-

शनि के मंत्रों का जप करने के लिए रुद्राक्ष की माला का प्रयोग करें. शनि देव को प्रसन्न् करने के लिए उनके बीज मंत्र का जप करें. उनका मंत्र है- ओम प्रां प्रीं प्रौं शः शनैश्चराय नमः’

शनि अमावस्या के दिन इन चीजों का दान करने से मिलता है लाभ-

  • शनि अमावस्या के दिन काली उड़द काले जूते, काले वस्‍त्र, काली सरसों का दान करें.
  • 800 ग्राम तिल तथा 800 ग्राम सरसों का तेल दान करें.
  • काले कपड़े, नीलम का दान करें.
  • हनुमानजी को चोला चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का अधिक से अधिक दान करें. काले कपड़े में सवा किलोग्राम काला तिल भर कर दान करें. पीपल के वृक्ष पर सात प्रकार के अनाज चढ़ाकर बांट दें.

रोजगार से जुड़ी समस्या दूर करने के लिए-

  • आपके तमाम प्रयासों के बावजूद आपकी नौकरी से जुड़ी परेशानी खत्म नहीं हो पा रही हों या आपको नई नौकरी नहीं मिल रही हो तो करें ये उपाय.
  • शनि अमावस्या पर पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल के नौ दीपक जलाएं.
  • इसके बाद वृक्ष की 9 परिक्रमा करें और नौकरी की समस्याओं की समाप्ति की प्रार्थना करें.

धन या संपत्ति से जुड़ी समस्या-

  • अगर आपके तमाम प्रयासों के बावजूद आपका धन खर्च बढ़ता ही जा रहा हो तो करें ये उपाय.
  • शनि अमावस्या पर काले वस्त्र में रखकर सिक्कों का दान करें.
  • इस दिन “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः” का तीन माला जाप करें.

स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या-

  • अगर आपका स्वास्थ्य नियमित रूप से खराब रहता हो, कुछ न कुछ स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या चलती ही रहती हो तो करें ये उपाय.
  • शनि अमावस्या पर एक काले कपडे में काला तिल,सरसों का तेल, और कुछ सिक्के रखकर , अपने सर पर से 9 बार घुमा लें .
  • इसको किसी निर्धन व्यक्ति को दान कर दें.

Related posts

पूरे देश में हैं गणपति विसर्जन की धूम, जाने क्यो किया जाता है विसर्जित

mohini kushwaha

12 मार्च 2022 का पंचांग: शनिवार, जानें आज का शुभमुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

नवरात्र का तीसरा दिन, कैसे करें मां चंद्रघंटा की पूजा ?

pratiyush chaubey