वीडियो

सावधान ! सांड़ से गया था लड़ने, मिली मौत (वीडियो)

Bull सावधान ! सांड़ से गया था लड़ने, मिली मौत (वीडियो)

मैड्रिड। स्पेन में सांड़ से लड़ने वाले एक व्यक्ति की उस समय मौत हो गई, जब सांड़ ने उसकी छाती में सींग भोंक दिया। इस सदी में स्पेन में सांड़ से लड़ाई के दौरान घेरे के अंदर यह पहली मौत है। दैनिक अखबार ‘डेली मेल’ के अनुसार, स्पेन के टरयूएल शहर में सांड़ से लड़ने के दौरान शनिवार को एक पेशेवर सांड़ से लड़ने वाले विक्टर बारियो (29) की मौत हो गई।

बोरियो की सदमाग्रस्त पत्नी इस दुर्घटना की चश्मदीद थी, जबकि सांड़ से लड़ने वाले अन्य साथी उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सांड़ को मुलेताजो (एक लाल रंग के बिना बांह के वस्त्र को तलवार से जोड़कर सांड़ को दिखाया जाता है) से मोड़ने की कोशिश में शक्तिशाली सांड़ ने 87 बार उस पर हमले किए, जिसके बाद एक दर्दनाक कलाबाजी करते हुए बोरियो जमीन गिर गया।

स्पेन के प्रधानमंत्री मारिआनो रजॉय ने बोरियो की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की। इससे पहले 1985 में स्पेन में सांड़ से लड़ने के दौरान जोस क्यूबेरो या यियो की मौत हुई थी।

गत सदी में स्पेन में सांड़ों ने 134 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें 33 सांड़ से लड़ने वाले शामिल थे। लेकिन अब भी स्पेन में हर साल करीब 2000 सांड़ से लड़ाई आयोजित की जाती है। हालांकि स्पेन में जगह-जगह प्रतिबंध लगाए जाने से इसकी संख्या घट रही है।

Related posts

क्या आपने कभी देखे हैं डांस के ऐसे हाई-फाई स्टेप्स?

shipra saxena

Youtubeऔर Instagram पर छाई भाई-बहन की जोड़ी, कहानी सुन हो जाएंगे हैरान

Rahul

तो इनके बताए मार्ग पर चल मोदी ने छुड़ाए पाकिस्तान के छक्के !

Rahul srivastava