Breaking News featured दुनिया भारत खबर विशेष साइन्स-टेक्नोलॉजी

‘स्पेस एक्स’ को लगा झटका, लॉन्च होते ही क्रैश हुआ एलन मस्क की कंपनी ‘स्पेस एक्स’ का रॉकेट

rocket blast space X e1614859046459 'स्पेस एक्स' को लगा झटका, लॉन्च होते ही क्रैश हुआ एलन मस्क की कंपनी 'स्पेस एक्स' का रॉकेट

अमेरिका –संसार के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी ‘स्पेस एक्स’ को बड़ा झटका लगा है। स्पेस एक्स का नया और सबसे बड़ा रॉकेट लैंड करने के तुरंत बाद ही क्रैश कर गया। इससे कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है साथ ही कंपनी के मंगल मिशन को भी तगड़ा झटका लगा है।

स्पेस एक्स के बोका चिका से रॉकेट ने भरी थी उड़ान –
बताया जा रहा है कि टेक्सास स्थित स्पेस एक्स के बोका चिका से रॉकेट ने उड़ान भरी थी। अपनी तीसरी कोशिश में रॉकेट ने पृथ्वी की सतह से 10 किमी तक उड़ान भरी मगर कुछ देर बाद ही वह धरती पर लौट आया और उसमे ज़बरदस्त विस्फ़ोट हो गया। जिसके चलते कंपनी को भारी नुक्सान होने के साथ साथ, कंपनी के मंगल मिशन पर ताला लग गया। बता दे कि अभी तक ब्लास्ट के सही कारणों का पता नहीं चल सका है।

हाल ही में ‘फाल्कन नाइन’ रॉकेट से किया था कमाल –
बता दे कि हाल ही में अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी ‘स्पेस एक्स’ ने अंतरिक्ष की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बनाया। ‘स्पेस एक्स’ कंपनी ने हाल ही में ‘फाल्कन नाइन’ नामक रॉकेट अंतरिक्ष में भेजा था जिसके साथ सबसे ज्यादा 143 सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे गए। इनमें से ज्यादातर सेटेलाइट कमर्शियल और कुछ सरकारी भी थे। स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट किया था कि बहुत सारे कस्टमर्स के लिए कई सैटेलाइट लॉन्च करेंगे। छोटी कंपनियों को कम कीमत पर ऑर्बिट में पहुंचाना उत्साहित करता है। दुनियाभर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट के लिए स्पेस एक्स ने पहले भी 800 से ज्यादा सैटेलाइट लॉन्च किए हैं। इसके लिए दस बिलियन डॉलर का निवेश किया गया है। इससे मस्क के ग्रहों के बीच रॉकेट प्रोग्राम ‘स्टारशिप’ को सालाना तीस करोड़ डॉलर मिलेंगे।

Related posts

CM योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं बदरीनाथ-केदारनाथ धाम, अजेंद्र अजय ने दिया निमंत्रण

Rahul

सीएम मॉनिटरिंग डैशबोर्ड के जरिए अब होगी विभागों के परफॉर्मेन्स की रैंकिंग

piyush shukla

इटली के बोलोग्ना में एक टैंकर में हुआ विस्फोट, हादसे में 2 की मौत और 55 लोग घायल

rituraj