Breaking News featured देश यूपी

मासूम के साथ दरिंदगी की घटना का एसपी ने किया खुलासा, पोर्न साइट देख आरोपी ने दिया घटना को अंजाम

64ea77fc c9bf 4dc9 85d6 e91455428587 मासूम के साथ दरिंदगी की घटना का एसपी ने किया खुलासा, पोर्न साइट देख आरोपी ने दिया घटना को अंजाम

हरदोई से आशीष सिंह की रिपोर्ट

 

हरदोई। देश में मानवता की सीमा लांघ रहे आरोपी का पुलिस द्वारा खूब समर्थन किया जाता है। देश के किसी न किसी हिस्से से आए दिन नाबालिगों के साथ दुराचार की घटना का मामला सामने आता ही रहता है। आरापी अपनी हवस की भूख मिटाने के लिए मासूमों तक को अपना शिकार बना डालते हैं। ऐसा ही कुछ दो दिन पूर्व माधौगंज थाना क्षेत्र में हुआ था, जहां 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म जैसा घिनोना अपराध करने के बाद गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। जिसका आज एसपी अनुराग वत्स ने खुलासा किया। वहीं दूसरी तरफ पत्रकार अभियुक्त के इंतजार में घंटो बैठे रहे, लेकिन पुलिस 2 बजे तक एसपी दफ्तर नहीं पहुंची। यह सब देखकर ऐसा लग रहा है कि माधौगंज पुलिस गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया-

बता दें कि देश में महिलाओं और नाबालिगों के बढ़ते अपराध को रोकने के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे, लेकिन सरकार के सब आदेश तार-तार होते नजर आ रहे हैं। क्योंकि दुष्कर्म जैसी घिनोनी वारदात घटने की जगह बढ़ने पर है। बीते दो दिन पहले हरदोई के थाना क्षेत्र माधौगंज में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक 7 साल की मासूम की दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई थी। जिसका आज एसपी अनुराग वत्स ने खुलासा किया है। एसपी का दावा पोर्न साइट देखकर आरोपी विनीत द्विवेदी ने दिया घटना को अंजाम। गांव का ही निवासी है आरोपी। दो दिन पूर्व 07 साल की बच्ची से दरिंदगी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया, पर पत्रकारों के सामने अभियुक्त को लाने से घबराती रही पुलिस। पुलिस के खुलासे पर उठ रहे हैं सवाल। वहीं दूसरी तरफ पत्रकार घंटो तक अभियुक्त का इंतजार करते रहे, लेकिन 2 बजे तक भी पुलिस एसपी दफ्तर नहीं पहुंची। बाद में पुलिस ने अपने ही पुलिस मीडिया ग्रुप पर आरोपी का वीडियो बनाकर डाल दिया अब ऐसे में सवाल उठना तो लाजमी है।

Related posts

Mahashivratri: भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने की लगी होड़, मनकामेश्वर मंदिर लगा लोगों का तांता

Neetu Rajbhar

CBI विवादः खड़गे ने पीएम को लिखा पत्र, कहा सार्वजनिक हो CVC रिपोर्ट

mahesh yadav

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान, राम मंदिर पर दोस्ताना हल चाहते हैं मुसलमान

mahesh yadav