featured यूपी

सपा ने जारी की 325 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट

Mulayam singh yadav सपा ने जारी की 325 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट

लखनऊ। विधानसभा चुनावों में उतरने के लिए प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी सपा बिल्कुल तैयार है। बुधवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने 325 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की, बाकी बची 78 सीटों पर बाद में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बुधवार को जो लिस्ट जारी की गई है उनमें 325 सीटों पर मुलायम ने उम्मीदवारों का ऐलान किया उनमें से 176 पर समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। इस दौरान शिवपाल यादव मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘कभी-कभी अच्छा कार्यकर्ता होने के बाद भी टिकट नहीं मिल पाता। 2012 में मैंने ट‌िकट न पाने वालों को सम्मान‌ित क‌िया था।’

mulayam
किसे मिला, किसका कटा टिकट

  • राज्य मंत्री पवन पांडेय का टिकट कट गया है।
  • कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप का टिकट भी काट लिया गया है। उनकी जगह बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को टिकट दिया गया है।
  • अयोध्या से विधायक है और राज्यमंत्री तेजनारायण पान्डेय का टिकट कट गया है।
  • लखनऊ से अभिषेक मिश्र का टिकट कटाकर, अपर्णा यादव को टिकट दिया गया है।
  • आजम खान के बेटे को स्वारा से मिला टिकट
  • लखनऊ के डुमरियागंज से कमाल युसुफ मिला टिकट
  • बस्ती के कप्तानगंज से राना किंकर सिंह को मिला टिकट

इलाहाबाद से इनको मिला टिकट

  • शहर उत्तरी से लल्लन राय
  • दक्षिणी से परवेज अहमद
  • बारा से अजय भारतीय
  • करछना से उज्ज्वल रमन
  • मेजा से अशोक सिंह
  • कोरांव से राम देव निडर
  • प्रताप पुर से विजमा यादव
  • सोरांव से सत्य वीर मुन्ना
  • फाफामऊ से अंसार अहमद को टिकट दिया गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बोले मुलायम

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी में जोश तो है लेकिन सवाल ये है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में एकता है। विधानसभा चुनावों की अहमितय बताते हुए उन्होंने कहा कि जो यूपी को जीतता है वहीं शख्स दिल्ली को जीतता है। इन दौरान मुलायम सिंह ने दावा किया कि प्रदेश में चुनाव 28 फरवरी से पहले होंगे।

अखिलेश के काम की तारीफ

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने अखिलेश यादव के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जो किया वो करके दिखाया है। अखिलेश जिस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते है लड़ सकते हैं।

अखिलेश-शिवपाल में खींचतान

बता दें कि विधानसभा चुनावों के ठीक पहले सपा के भीतर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच दोबारा खींचतान देखने को मिली। शिवपाल यादव के 175 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर देने के बाद भी अखिलेश में मुलायम सिंह यादव को 403 नामों की लिस्ट दो दिन पहले सौंपी थी।

बुधवार को जारी की गई सूची में एक बात तो साफ हो गई है कि मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव के उम्मीदवारों की सूची को तवज्जों दी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अखिलेश यादव के करीबी मानें जाने वाले अरविंद सिंह गोप का टिकट काट दिया गया है।

टिकट नहीं मिला तो मिलेगा सम्मान

सपा अध्यक्ष ने कहा कि टिकट के लिए कई एजेंसीज से सर्वे कराया गया है। बहुत से लोग ऐसे है जिन्होंने पार्टी के लिए बहुत ईमानदारी से मेहनत किया है उन्हें भी टिकट नहीं मिला लेकिन सरकार बनने पर उन्हें सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में मैंने टि‌कट नहीं पाने वालों को सम्मानित कि‌या था। चर्चा, पर्चा और खर्चा यही तो पार्टी है। कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि नाराजगी पहले या चुनाव के बाद कर लेना। चुनाव से पहले आप हमसे मिल लिए और हम आपसे मिल लिए ये अच्छा हुआ। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसान को और व्यापारी को बर्बाद कर दिया। गरीब को अपने पैसे के किए लाइन में लगा दिया। अब नए नोट का कागज भी बेकार है। इससे देश को नुकसान हुआ। बीजेपी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसके पुराने वादे 15 लाख को भूल जाएं और नोटबंदी में उलझ जाएं।

 

लिस्ट देखने के लिए अगले पेज पर क्लिक करें

Related posts

शिवसेना का मोदी पर वार, कहा बाथरूम में झांकने की बजाय काम पर दें ध्यान

Rahul srivastava

लखनऊ में खतरनाक हो रहा ब्‍लैक फंगस, 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत

Shailendra Singh

हंगामे के साथ शुरू हुआ जम्मू-कश्मीर का बजट सत्र

Rahul srivastava