Breaking News यूपी

सपा ने जारी की ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों की सूची, इन्हें मिला मौका

सपा ने जारी की ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों की सूची, इन्हें मिला मौका

इटावा: सपा उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक अपनी कमर कस रही है। पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता काफी खुश हैं। अब इटावा से सात ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवारों की सूची भी पार्टी की तरफ से जारी कर दी गई।

इन चेहरों को मिला मौका

सपा ने कुल 7 जगहों पर ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। जिसमें सैफई से मृदुला यादव, महेवा से पवित्रा दोहरे, भरथना से विनोद दोहरे सैफी, बसरेहर से राव सुनीत कुमार, चकरनगर से सुनीता देवी, ताखा से शशि प्रभा और बढ़पुरा से आनंद यादव को पार्टी ने मौका दिया है। पार्टी की तरफ से यह सभी लोग ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवार होंगे। पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब शपथ ग्रहण भी हो गया। वर्चुअल तरीके से सभी ग्राम प्रधानों ने अपना पदभार संभाला। इसी क्रम में आगे ब्लाक प्रमुख पद के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

पंचायत चुनाव में सपा ने मारी बाजी

समाजवादी पार्टी ने पंचायत चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले सपा को काफी ज्यादा सीटें मिली। हालांकि पहले नंबर पर सबसे ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार विजेता रहे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने भी कई जगहों पर अपना दबदबा कायम रखा। कुछ जानकार इसे आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए संकेत भी बता रहे हैं। लेकिन प्रदेश की राजनीति कितना पंचायत चुनाव से प्रभावित होती है, यह तो समय ही बताएगा।

Related posts

बेंगलुरु के रेस्टोरेंट में लगी आग, अंदर सौ रहे पांच कर्मचारियों की मौत

Breaking News

इजिप्ट एयर का विमान लापता, पेरिस से काहिरा के लिए हुआ था रवाना

bharatkhabar

यूपी में महागठबंधन की अटकलें, मुलायम से फिर मिले ‘पीके’

bharatkhabar