featured देश मध्यप्रदेश यूपी राज्य

MP विधानसभा चुनाव लडने की तैयारियों में जुटी एसपी, दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे अखिलेश

akhilesh yadav 1 MP विधानसभा चुनाव लडने की तैयारियों में जुटी एसपी, दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे अखिलेश

लखनऊःउत्तर प्रदेश की सत्ता से बेदखल सपा ने अब पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। सपा ने भी मध्य प्रदेश राज्य में विस चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

 

अखिलेश यादव करेंगे दौरा

हिंदी भाषी राज्य मध्य प्रदेश में पार्टी संगठन लंबे समय से ग्रासरूट पर कार्य भी कर रहा है, बावजूद इसके उसे अभी तक मनचाही कामयाबी नहीं मिली है। पार्टी संगठन को और मजबूत बनाने के लिए अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद मैदान में उतरने का मन बनाया है। खबरों के मुताबिक अखिलेश यादव 19, 20 जुलाई को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें: अभिनेता रजनीकांत ने एक देश एक चुनाव का समर्थन किया, कहा बचेगा पैसा और समय

सर्वे के बाद लिया फैसला

आपको बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने लखनऊ कार्यालय पर बीते दिनों हुई बैठक में म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष गौरी यादव को सागर जिले की कम से कम एक सीट जिताकर देने के निर्देश दिये थे। इसके साथ ही अखिलेश ने पार्टी के युवा संगठनों के करीब एक दर्जन नेताओं को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में चुनाव के लिए जमीनी आधार तलाशने के लिए भेजा था।

कुछ महीने बाद होगें चुनाव

इन सभी ने अभी एक सप्ताह पहले ही वहां से लौटकर अपनी रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपी है। युवा नेताओं की रिपोर्ट के बाद ही अखिलेश यादव ने अब मध्य प्रदेश में अपने दौरे का कार्यक्रम तय किया है। बता दें महज कुछ महींनों बाद मप्र में विधानसभा के चुनाव जिसकी तैयारियां सभी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ-साथ भाजपा कांग्रेस ने तैयारियां शुरु कर दी है।

Related posts

यूपी के सभी जिलों में कोविड के बेड दोगुने करने के निर्देश

sushil kumar

सिरियारी थाना पुलिस ने 72 घंटे में किया बासनी वृद्ध युवक हत्याकांड का पर्दाफाश

Trinath Mishra

दिग्गज संगीतकार अन्नपूर्णा देवी का 91 साल की उम्र में निधन

rituraj